{"_id":"65c08e14dc53c35cce05b1fb","slug":"ravichandran-ashwin-clash-with-jonny-bairstow-in-ind-vs-eng-2nd-test-video-viral-after-verbal-spat-2024-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो से भिड़े अश्विन, बहस के बाद पवेलियन लौटा अंग्रेज खिलाड़ी; जानें पूरा मामला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Video: दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो से भिड़े अश्विन, बहस के बाद पवेलियन लौटा अंग्रेज खिलाड़ी; जानें पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 05 Feb 2024 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
विशाकापत्तनम में बेयरस्टो के आउट होने के बाद अश्विन ने उनके सामने जाकर जश्न मनाया। इसके बाद जवाब में बेयरस्टो ने भी कुछ कहा और रिव्यू ले लिया। हालांकि, उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

जॉनी बेयरस्टो और रविचंद्रन अश्विन
- फोटो : Twitter

Trending Videos
विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के बीच कहासुनी हो गई। दोनों खिलाड़ी मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं और अक्सर विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ जाते हैं। दोनों लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन पहली बार ये दोनों आपस में उलझे हैं। आईपीएल में भी अश्विन और बेयरस्टो लंबे समय से खेल रहे हैं।
इस मैच में चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की और अश्विन ने क्राउली-रूट के विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद लंच से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने अंदर आती गेंद पर बेयरस्टो को विकेटों के सामने फंसाया। भारतीय टीम ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अंपायर की अंगुली उठते ही भारतीय टीम जश्न में डूब गई। टीम इंडिया को पता था कि मैच जीतने के लिए बेयरस्टो और स्टोक्स की जोड़ी को तोड़ना जरूरी है और बुमराह ने ऐसा कर दिया था।
बेयरस्टो आउट दिए जाने के बाद स्टोक्स के पास बात करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच अश्विन ने उनके सामने आकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और बेयरस्टो ने भी जवाब में कुछ शब्द कहे। इसके बाद बेयरस्टो ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद अंपायर ने लंच का एलान कर दिया। लंच के बाद श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर बेन स्टोक्स रन आउट हो गए और इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरते ही टीम इंडिया की जीत तय हो गई।
भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दूसरा मुकाबला जीतने पर टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी करेगी। अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस के बाद सीरीज का रोमांच और बढ़ने वाला है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मैच में चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की और अश्विन ने क्राउली-रूट के विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद लंच से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने अंदर आती गेंद पर बेयरस्टो को विकेटों के सामने फंसाया। भारतीय टीम ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अंपायर की अंगुली उठते ही भारतीय टीम जश्न में डूब गई। टीम इंडिया को पता था कि मैच जीतने के लिए बेयरस्टो और स्टोक्स की जोड़ी को तोड़ना जरूरी है और बुमराह ने ऐसा कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ashwin teasing bairstow 😭😭😭pic.twitter.com/hPPkWJoS2A
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 5, 2024
बेयरस्टो आउट दिए जाने के बाद स्टोक्स के पास बात करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच अश्विन ने उनके सामने आकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और बेयरस्टो ने भी जवाब में कुछ शब्द कहे। इसके बाद बेयरस्टो ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद अंपायर ने लंच का एलान कर दिया। लंच के बाद श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर बेन स्टोक्स रन आउट हो गए और इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरते ही टीम इंडिया की जीत तय हो गई।
भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दूसरा मुकाबला जीतने पर टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी करेगी। अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस के बाद सीरीज का रोमांच और बढ़ने वाला है।