सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   rinku singh supports yash dayal by sharing post on instagram says gods plan rcb vs csk match ipl 2024

IPL 2024: 'भगवान का प्लान है', जिसके खिलाफ रिंकू ने लगाए थे पांच छक्के, अब उसकी सराहना में किया पोस्ट, देखें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 19 May 2024 04:56 PM IST
विज्ञापन
सार

दयाल वही गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ आईपीएल 2023 में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। पिछले सीजन में बाएं हाथ के गेंदबाज गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि, इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। बाद में आरसीबी ने उन्हें खरीदा। 

rinku singh supports yash dayal by sharing post on instagram says gods plan rcb vs csk match ipl 2024
यश दयाल-रिंकू सिंह - फोटो : IPL
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। बेंगलुरु की इस जीत में यश दयाल का अहम योगदान रहा। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में धोनी का विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने तेज गेंदबाज के समर्थन में पोस्ट किया है। 
Trending Videos


दरअसल, दयाल वही गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ आईपीएल 2023 में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। पिछले सीजन में बाएं हाथ के गेंदबाज गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि, इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। बाद में आरसीबी ने उन्हें खरीदा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आखिरी ओवर में यश दयाल ने पलटा मैच
चेन्नई की पारी के 20वें ओवर में यश दयाल ने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए मैच का रुख पलट दिया। पहली गेंद पर धोनी ने उनके खिलाफ 110 मीटर का लंबा छक्का मारा। अगली ही गेंद पर दयाल ने उन्हें कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरी गेंद डॉट गई जबकि चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने एक रन चुराया। अब क्रीज पर जडेजा पहुंचे। चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। तभी ओवर की आखिरी दोनों गेंदें दयाल ने डॉट फेंकी और आरसीबी यह मैच जीत गई। 

रिंकू ने की तारीफ
मैच के बाद रिंकू सिंह ने प्रयागराज के गेंदबाज की तारीफ की। उन्होंने दयाल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भगवान का प्लान बेबी'। 26 वर्षीय गेंदबाज ने इस सीजन 13 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 8.95 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल 2024 उनके लिए काफी अच्छा रहा है।

मैच का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। फाफ डुप्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की चौथी टीम बन गई है। आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में नौवीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफाई किया। वहीं, सीएसके का इस हार के साथ सफर समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed