{"_id":"6960e47fcbd38d2f0f094d32","slug":"robin-uthappa-asked-virat-kohli-to-reverse-his-decision-of-retirement-from-test-cricket-know-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: 'विराट में अभी भूख है..टेस्ट में वापसी करनी चाहिए', टी20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य का बड़ा बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: 'विराट में अभी भूख है..टेस्ट में वापसी करनी चाहिए', टी20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य का बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 09 Jan 2026 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में वापसी की सलाह दी है। उनका मानना है कि किंग कोहली को अपने फैसले को पलट देना चाहिए।
विराट कोहली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर बात की है। उनका मानना है कि किंग कोहली में अभी रनों की भूख है। उन्हें इस प्रारूप में अपने संन्यास के फैसले को पलटकर वापसी करनी चाहिए। बता दें कि, पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले साल मई में लाल गेंद प्रारूप को अलविदा कह दिया था जबकि टी20 विश्व कप 2024 के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। अब वह सिर्फ वनडे खेलते हैं।
Trending Videos
उथप्पा ने साझा की कोहली की तस्वीर
उथप्पा ने सोशल मीडिया पर कोहली की एक तस्वीर साझा की। यह फोटो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नेट्स प्रैक्टिस की है। पूर्व खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा, 'उनकी आंखें एक कहानी बताती हैं। पक्का अब उनके टेस्ट रिटायरमेंट को वापस लेने का समय आ गया है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस देखना अच्छा लगेगा।'
उथप्पा ने सोशल मीडिया पर कोहली की एक तस्वीर साझा की। यह फोटो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नेट्स प्रैक्टिस की है। पूर्व खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा, 'उनकी आंखें एक कहानी बताती हैं। पक्का अब उनके टेस्ट रिटायरमेंट को वापस लेने का समय आ गया है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस देखना अच्छा लगेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रणजी में भी खेले
टेस्ट से संन्यास से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱ़ॉफी की शुरुआत पर्थ में एक शानदार शतक के साथ की थी, लेकिन अगले चार टेस्ट में वह उस लय को बनाए नहीं रख पाए। भारत आखिरकार पांच मैचों की सीरीज 1-3 से हार गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने जनवरी 2025 में सीरीज के बाद रिव्यू किया। रिव्यू के बाद, कोहली और रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेले क्योंकि बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था, अगर वे टेस्ट खेलना जारी रखना चाहते थे। हालांकि, कोहली जल्द ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के तौर पर रिटायर हो गए, उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए।
टेस्ट से संन्यास से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱ़ॉफी की शुरुआत पर्थ में एक शानदार शतक के साथ की थी, लेकिन अगले चार टेस्ट में वह उस लय को बनाए नहीं रख पाए। भारत आखिरकार पांच मैचों की सीरीज 1-3 से हार गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने जनवरी 2025 में सीरीज के बाद रिव्यू किया। रिव्यू के बाद, कोहली और रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेले क्योंकि बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था, अगर वे टेस्ट खेलना जारी रखना चाहते थे। हालांकि, कोहली जल्द ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के तौर पर रिटायर हो गए, उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए।