{"_id":"68b09a672abc826c920e6693","slug":"sabalenka-s-ninth-consecutive-win-at-us-open-world-number-2-carlos-alcaraz-also-advanced-in-men-s-category-2025-08-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Open: सबालेंका की यूएस ओपन में लगातार नौवीं जीत, पुरुष वर्ग में विश्व नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज भी आगे बढ़े","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
US Open: सबालेंका की यूएस ओपन में लगातार नौवीं जीत, पुरुष वर्ग में विश्व नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज भी आगे बढ़े
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 28 Aug 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
सार
सबालेंका की वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में लगातार 9वीं जीत रही। उन्होंने इस साल जनवरी में भी कुदरमेतोवा को परास्त कर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल जीता था।

एरिना सबालेंका
- फोटो : Sabalenka X Account
विज्ञापन
विस्तार
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब बचाने की तलाश में गत विजेता अरिना सबालेका ने दूसरे दौर में एक आसान जीत दर्ज की। उन्होंने रूस की पोलिना कुदरमेतोवा को आर्थर ऐश स्टेडियम में 7-6, 6-2 से एक घंटे 36 मिनट में हराया। यह सबालेंका की वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में लगातार 9वीं जीत रही। उन्होंने इस साल जनवरी में भी कुदरमेतोवा को परास्त कर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल जीता था।
साल 2022 के चैंपियन विश्व नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज ने इटली के माटिया बेलुची पर 6-1, 6-0, 6-3 से आसान जीत दर्ज की। पिछले साल अल्कारेज दूसरे दौर में ही नीदरलैंड के वैन डे अंड्सशुल्प से हारकर बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने तीसरे दौर में जगह बना ली है। अल्कारेज की यह पिछले 33 मैच में 32वीं जीत रही। उनकी अगली भिड़ंत 32वें वरीय इटली के हो लुसियानो डार्डेरी से होगी। 17वीं वरीय फ्रांसिस तियाफो हमवतन डैन जूनियर को 6-4, 7-5, 6-7, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में पहुंचे। इटली की जैसमिन पाओलिनी ने 17 वर्षीय अमेरिकी कैरोलिन डोलहाइड को 6-3, 6-3 से हराया। पाओलिनी लगातार दूसरे साल इस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंची हैं।
टाउनसेंड-ओस्टायेंको में हुई नोकझोंक
दूसरे राउंड में अमेरिकी टाउनसेंड और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के बीच तीखी बहस हुई। युगल नंबर-। टाउनसेंड ने बताया कि ओस्टापेंको ने उन्हें अशिक्षित और निम्न स्तर कहा। टाउनसेंड ने मैच को 7-5, 6-1 से जीता। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हुई। टाउनसेंड ने कहा, उसने कहा कि मेरे पास कोई शिक्षा, कोई क्लास नहीं है,और देखना है कि हम अमेरिका के बाहर खेलते हैं तो क्या होता है। मैंने जवाब दिया, मैं उत्साहित हूं। वहीं, ओस्टापेंको ने बताया कि एक पॉइंट नेट कॉर्ड से मदद मिलने के दौरान टाउनसेंड ने सॉरी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यह अनादरपूर्ण था।

Trending Videos
साल 2022 के चैंपियन विश्व नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज ने इटली के माटिया बेलुची पर 6-1, 6-0, 6-3 से आसान जीत दर्ज की। पिछले साल अल्कारेज दूसरे दौर में ही नीदरलैंड के वैन डे अंड्सशुल्प से हारकर बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने तीसरे दौर में जगह बना ली है। अल्कारेज की यह पिछले 33 मैच में 32वीं जीत रही। उनकी अगली भिड़ंत 32वें वरीय इटली के हो लुसियानो डार्डेरी से होगी। 17वीं वरीय फ्रांसिस तियाफो हमवतन डैन जूनियर को 6-4, 7-5, 6-7, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में पहुंचे। इटली की जैसमिन पाओलिनी ने 17 वर्षीय अमेरिकी कैरोलिन डोलहाइड को 6-3, 6-3 से हराया। पाओलिनी लगातार दूसरे साल इस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंची हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाउनसेंड-ओस्टायेंको में हुई नोकझोंक
दूसरे राउंड में अमेरिकी टाउनसेंड और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के बीच तीखी बहस हुई। युगल नंबर-। टाउनसेंड ने बताया कि ओस्टापेंको ने उन्हें अशिक्षित और निम्न स्तर कहा। टाउनसेंड ने मैच को 7-5, 6-1 से जीता। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हुई। टाउनसेंड ने कहा, उसने कहा कि मेरे पास कोई शिक्षा, कोई क्लास नहीं है,और देखना है कि हम अमेरिका के बाहर खेलते हैं तो क्या होता है। मैंने जवाब दिया, मैं उत्साहित हूं। वहीं, ओस्टापेंको ने बताया कि एक पॉइंट नेट कॉर्ड से मदद मिलने के दौरान टाउनसेंड ने सॉरी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यह अनादरपूर्ण था।