{"_id":"68bd28d0fabbe1c9b304bf32","slug":"carlos-alcaraz-and-janik-sinner-will-face-each-other-in-the-third-consecutive-grand-slam-final-us-open-preview-2025-09-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Open: लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में आमने-सामने होंगे अल्कारेज और सिनर, कौन किस पर पड़ेगा भारी?","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
US Open: लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में आमने-सामने होंगे अल्कारेज और सिनर, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 07 Sep 2025 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्कारेज और सिनर के बीच रविवार को होने वाले फाइनल का परिणाम जो भी हो यह सुनिश्चित है कि यह जोड़ी पिछली आठ ग्रैंडस्लैम ट्रॉफियों को साझा करेगी और पिछले 13 में से 10 पर कब्जा करेगी। अल्कारेज ने अभी तक पांच और सिनर ने चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

अल्कारेज और सिनर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और नंबर दो खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई है। यह इस वर्ष लगातार तीसरा अवसर होगा जब दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले यह दो खिलाड़ी किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

Trending Videos
अल्कारेज ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराया। उन्होंने जीत हासिल करने के बाद सभी को एक पल रुकने के लिए कहा। अल्कारेज ने जेब से अपना मोबाइल फोन निकाला ताकि वह सिनर और फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे के बीच दूसरे सेमीफाइनल का स्कोर देख सके लेकिन तब उस मैच का पहला सेट ही चल रहा था। सिनर ने इसके कुछ घंटे बाद ऑगर-अलियासिमे पर 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल करके अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक और रोमांचक मुकाबले की नींव रखी। रविवार को होने वाले फाइनल का परिणाम जो भी हो यह सुनिश्चित है कि यह जोड़ी पिछली आठ ग्रैंडस्लैम ट्रॉफियों को साझा करेगी और पिछले 13 में से 10 पर कब्जा करेगी। अल्कारेज ने अभी तक पांच और सिनर ने चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोकोविच बोले- अल्कारेज-सिनर इस समय सर्वश्रेष्ठ
अल्कारेज को जोकोविच के खिलाफ हाल में जिन दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था उनमें पिछले साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक का मुकाबला और इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वार्टर फाइनल मैच शामिल है। अल्कारेज ने कहा, सच कहूं तो उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है। मैं इस दिग्गज के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने अपने करियर में कितना कुछ हासिल किया है। सर्बिया के 38 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच ने इस सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे। उन्हें तीन बार 22 वर्षीय अल्कारेज और एक बार 24 वर्षीय सिनर से हार का सामना करना पड़ा। जोकोविच ने मैच के बाद स्वीकार किया कि यह दोनों खिलाड़ी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा, ये दोनों खिलाड़ी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें कोई शक नहीं। उन्होंने खुद को खेल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।
अल्कारेज को जोकोविच के खिलाफ हाल में जिन दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था उनमें पिछले साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक का मुकाबला और इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वार्टर फाइनल मैच शामिल है। अल्कारेज ने कहा, सच कहूं तो उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है। मैं इस दिग्गज के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने अपने करियर में कितना कुछ हासिल किया है। सर्बिया के 38 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच ने इस सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे। उन्हें तीन बार 22 वर्षीय अल्कारेज और एक बार 24 वर्षीय सिनर से हार का सामना करना पड़ा। जोकोविच ने मैच के बाद स्वीकार किया कि यह दोनों खिलाड़ी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा, ये दोनों खिलाड़ी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें कोई शक नहीं। उन्होंने खुद को खेल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।
फाइनल से तय होगी नंबर-1 की भी कुर्सी
इस मैच से नंबर एक रैंकिंग का भी फैसला होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं। अल्कारेज ने जून में फ्रेंच ओपन में सिनर को हराया था। सिनर ने जुलाई में विंबलडन में इसका बदला चुकता कर दिया था। सिनर न्यूयॉर्क में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच साल तक यह हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट जीता था। सिनर ने लगातार पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी जगह बनाई है, जिसकी शुरुआत 12 महीने पहले यूएस ओपन से हुई थी। अल्कारेज ने अपना छठा प्रमुख खिताब और फ्लशिंग मीडोज में दूसरा खिताब जीतने की कवायद में एक भी सेट नहीं गंवाया है।
इस मैच से नंबर एक रैंकिंग का भी फैसला होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं। अल्कारेज ने जून में फ्रेंच ओपन में सिनर को हराया था। सिनर ने जुलाई में विंबलडन में इसका बदला चुकता कर दिया था। सिनर न्यूयॉर्क में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच साल तक यह हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट जीता था। सिनर ने लगातार पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी जगह बनाई है, जिसकी शुरुआत 12 महीने पहले यूएस ओपन से हुई थी। अल्कारेज ने अपना छठा प्रमुख खिताब और फ्लशिंग मीडोज में दूसरा खिताब जीतने की कवायद में एक भी सेट नहीं गंवाया है।