US Open: अल्कारेज के चैंपियन बनने पर मुंह लटकाए खड़े दिखे ट्रंप, रिएक्शन देख सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद रहे। हालांकि, मैच में ट्रंप की मौजूदगी से ज्यादा सुर्खियां अल्कारेज की जीत पर उनकी प्रतिक्रिया ने बटोरी।

विस्तार

🇺🇸🖕🇺🇸Trump arrives at the men’s final at U.S. Open in New York City
American' love their president, but it sounds only those who stayed at home. pic.twitter.com/qbVLb3lozlविज्ञापन— Hawkeye1812Z (@Hawkeye1745) September 7, 2025विज्ञापन
सबसे पहले तो इस मैच की शुरुआत ही नाटकीय अंदाज में हुई। ट्रंप की एंट्री की वजह से फाइनल की शुरुआत में आधे घंटे से ज्यादा की देरी हुई। सुरक्षा कारणों से स्टेडियम का माहौल बेहद कड़ा हो गया। मैच शुरू होने से करीब 45 मिनट पहले जब ट्रंप सूट और लाल टाई में दिखे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से उन्हें मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। कुछ ने हूटिंग की तो कुछ ने तालियां बजाईं। नेशनल एंथम के दौरान ट्रंप स्क्रीन पर दिखे और उनकी स्माइल ने दर्शकों की हूटिंग और बढ़ा दी। इसके बाद वे अपने समर्थकों की ओर इशारा करते हुए बालकनी पर बैठकर मैच देखने लगे।
जब अल्कारेज ने जीत दर्ज की तो ट्रंप का निराशाजनक रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि ट्रंप सिनर को सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया ने सबकुछ साफ कर दिया।
The Alcarez vs. Sinner US Open Championship match today is an instant classic. I was neutral on who I wanted to win, but look at Trump’s facial expression after Alcarez won! Now I’m so glad Alcaraz won the championship. 😂 pic.twitter.com/za3ARHbkYC
— Howard Stevenson (@hlstevenson2) September 7, 2025
Here’s Donald Trump’s reaction to Alcaraz winning!
— Lucas Sanders 💙🗳️🌊💪🌈🚺🟧 (@LucasSa56947288) September 7, 2025
pic.twitter.com/fuv6nHrA3T
Trump’s reaction to Carlos Alcaraz winning the US Open.
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) September 7, 2025
pic.twitter.com/XqeYMG9S8l
Trump not happy a Spaniard won the U.S. Open.
— voteblue2024🗳️💙🇺🇸🇺🇦🇨🇦🇲🇽🟧🟦🌊 (@lflorepolitics) September 7, 2025
Congratulations, Carlos Alcaraz pic.twitter.com/xGMs3KTv5X
I dont think Donald Trump is pleased with the Carlos Alcaraz win...maybe he was rooting for Jannik Sinner 🫠#USOpen pic.twitter.com/aoD8V8V0uV
— Xʜᴀɴᵗᵃʸ✨️💚 (@thereal_chantay) September 7, 2025
जीत के बाद अल्कारेज ने कहा, 'ये शानदार अहसास है। मैं इस ट्रॉफी को उठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। यह मेरा दूसरा यूएस ओपन है, लेकिन अब भी यह सपना सच होने जैसा है।' इस खिताबी जीत के साथ अल्कारेज सोमवार से फिर से विश्व नंबर-एक की कुर्सी पर बैठेंगे। वह सितंबर 2023 के बाद पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल करेंगे। उन्होंने सिनर की हार्ड कोर्ट ग्रैंडस्लैम पर 27 मैचों की जीत की लय भी तोड़ दी। अल्कारेज ने आगे कहा, 'मेरा एक बड़ा लक्ष्य नंबर-एक रैंकिंग को फिर से पाना था। मैंने फ्रेंच ओपन फाइनल में भी सिनर को हराया था और अब फिर यहां जीत दर्ज की।'
वहीं, निराश सिनर ने स्वीकार किया, 'मैंने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन आज अल्कारेज हर पहलू में बेहतर रहे। उन्होंने जिस समय जरूरत थी, अपना खेल ऊंचा किया और मुझे मात दी।' अल्कारेज और सिनर की प्रतिद्वंद्विता अब और रोचक हो गई है। अल्कारेज सिनर के खिलाफ पिछले आठ मुकाबलों में से सात जीत चुके हैं और कुल रिकॉर्ड में 10-5 से आगे हैं।