सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Donald Trump's Reaction to Carlos Alcaraz’s US Open 2025 Victory Goes Viral, Sparks Meme Fest

US Open: अल्कारेज के चैंपियन बनने पर मुंह लटकाए खड़े दिखे ट्रंप, रिएक्शन देख सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Sep 2025 08:45 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद रहे। हालांकि, मैच में ट्रंप की मौजूदगी से ज्यादा सुर्खियां अल्कारेज की जीत पर उनकी प्रतिक्रिया ने बटोरी।

Donald Trump's Reaction to Carlos Alcaraz’s US Open 2025 Victory Goes Viral, Sparks Meme Fest
अल्कारेज और ट्रंप - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में इटली यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हरा दिया। यह 2022 के बाद अल्कारेज का दूसरा यूएस ओपन खिताब है। कुल मिलाकर उनका यह छठा ग्रैंडस्लैम खिताब रहा। न्यूयॉर्क में हुए यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल फाइनल का माहौल उस वक्त और भी दिलचस्प हो गया जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद रहे। हालांकि, मैच में ट्रंप की मौजूदगी से ज्यादा सुर्खियां अल्कारेज की जीत पर उनकी प्रतिक्रिया ने बटोरी। अल्कारेज की जीत के बाद ट्रंप मुंह लटकाए खड़े दिखे। 
loader
Trending Videos

देरी से हुई मैच की शुरुआत
सबसे पहले तो इस मैच की शुरुआत ही नाटकीय अंदाज में हुई। ट्रंप की एंट्री की वजह से फाइनल की शुरुआत में आधे घंटे से ज्यादा की देरी हुई। सुरक्षा कारणों से स्टेडियम का माहौल बेहद कड़ा हो गया। मैच शुरू होने से करीब 45 मिनट पहले जब ट्रंप सूट और लाल टाई में दिखे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से उन्हें मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। कुछ ने हूटिंग की तो कुछ ने तालियां बजाईं। नेशनल एंथम के दौरान ट्रंप स्क्रीन पर दिखे और उनकी स्माइल ने दर्शकों की हूटिंग और बढ़ा दी। इसके बाद वे अपने समर्थकों की ओर इशारा करते हुए बालकनी पर बैठकर मैच देखने लगे।

अल्कारेज की जीत पर ट्रंप का रिएक्शन
जब अल्कारेज ने जीत दर्ज की तो ट्रंप का निराशाजनक रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि ट्रंप सिनर को सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया ने सबकुछ साफ कर दिया।

अल्कारेज और सिनर ने क्या कहा?
जीत के बाद अल्कारेज ने कहा, 'ये शानदार अहसास है। मैं इस ट्रॉफी को उठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। यह मेरा दूसरा यूएस ओपन है, लेकिन अब भी यह सपना सच होने जैसा है।' इस खिताबी जीत के साथ अल्कारेज सोमवार से फिर से विश्व नंबर-एक की कुर्सी पर बैठेंगे। वह सितंबर 2023 के बाद पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल करेंगे। उन्होंने सिनर की हार्ड कोर्ट ग्रैंडस्लैम पर 27 मैचों की जीत की लय भी तोड़ दी। अल्कारेज ने आगे कहा, 'मेरा एक बड़ा लक्ष्य नंबर-एक रैंकिंग को फिर से पाना था। मैंने फ्रेंच ओपन फाइनल में भी सिनर को हराया था और अब फिर यहां जीत दर्ज की।'

वहीं, निराश सिनर ने स्वीकार किया, 'मैंने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन आज अल्कारेज हर पहलू में बेहतर रहे। उन्होंने जिस समय जरूरत थी, अपना खेल ऊंचा किया और मुझे मात दी।' अल्कारेज और सिनर की प्रतिद्वंद्विता अब और रोचक हो गई है। अल्कारेज सिनर के खिलाफ पिछले आठ मुकाबलों में से सात जीत चुके हैं और कुल रिकॉर्ड में 10-5 से आगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed