{"_id":"68bbaa58f89c7daa2f05f713","slug":"carlos-alcaraz-defeated-24-time-grand-slam-champion-novak-djokovic-to-reach-us-open-2025-men-s-singles-final-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Open: जोकोविच का 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार फिर बढ़ा, अल्कारेज से हारे; संन्यास पर दिया ये बयान","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
US Open: जोकोविच का 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार फिर बढ़ा, अल्कारेज से हारे; संन्यास पर दिया ये बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 06 Sep 2025 08:58 AM IST
विज्ञापन
सार
स्पेन के अल्कारेज ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी जोकोविच को दो घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

जोकोविच
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सर्बिया के नोवाक जोकोविच का रिकॉर्ड 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है। जोकोविच को वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कारेज से हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के अल्कारेज ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी को दो घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Trending Videos
अल्कारेज ने शुरुआत से कसा शिकंजा
अल्कारेज इसके साथ ही लगातार आठवें एटीपी टूर के फाइनल में पहुंचे हैं। सिनर का खिताबी मुकाबले में यानिक सिनर से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में फेलिक्स अगुर एलियासिमे को हराया। अल्कारेज ने जोकोविच के खिलाफ शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई थी और पहला सेट उन्होंने 48 मिनट में ही अपने नाम कर लिया था। जोकोविच ने दूसरे सेट में वापसी की और 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अल्कारेज ने जल्द ही स्कोर 3-3 कर दिया। यह सेट टाई ब्रेकर तक खींचा जहां अल्कारेज इसे अपने नाम करने में सफल रहे। तीसरे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी ने शुरुआती बढ़त ली और फिर जोकोविच को कोई मौका नहीं दिया।
अल्कारेज इसके साथ ही लगातार आठवें एटीपी टूर के फाइनल में पहुंचे हैं। सिनर का खिताबी मुकाबले में यानिक सिनर से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में फेलिक्स अगुर एलियासिमे को हराया। अल्कारेज ने जोकोविच के खिलाफ शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई थी और पहला सेट उन्होंने 48 मिनट में ही अपने नाम कर लिया था। जोकोविच ने दूसरे सेट में वापसी की और 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अल्कारेज ने जल्द ही स्कोर 3-3 कर दिया। यह सेट टाई ब्रेकर तक खींचा जहां अल्कारेज इसे अपने नाम करने में सफल रहे। तीसरे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी ने शुरुआती बढ़त ली और फिर जोकोविच को कोई मौका नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संन्यास की खबरों को जोकोविच ने किया खारिज
यूएस ओपन के सेमीफाइनल में सफर समाप्त होने के बाद जोकोविच ने संन्यास की खबरों को खारिज किया है। जोकोविच ने स्पष्ट किया है कि उनकी नजरें 2026 में होने वाले ग्रैंडस्लैम में खेलने पर टिकी हुई हैं। जोकोविच ने कहा, देखेंगे। मुझे अपनी टीम के साथ इस पर बात करनी होगी। इस ग्रैंड स्लैम सीजन के बाद यह भावना जरूर है। मैं अगले साल भी पूरा ग्रैंड स्लैम सीजन खेलना चाहता हूं, लेकिन ऐसा होता है या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा। ग्रैंड स्लैम खास होते हैं। ये किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से अलग हैं, ये हमारे खेल के आधार स्तंभ और हमारे सबसे महत्वपूर्ण इवेंट हैं।
यूएस ओपन के सेमीफाइनल में सफर समाप्त होने के बाद जोकोविच ने संन्यास की खबरों को खारिज किया है। जोकोविच ने स्पष्ट किया है कि उनकी नजरें 2026 में होने वाले ग्रैंडस्लैम में खेलने पर टिकी हुई हैं। जोकोविच ने कहा, देखेंगे। मुझे अपनी टीम के साथ इस पर बात करनी होगी। इस ग्रैंड स्लैम सीजन के बाद यह भावना जरूर है। मैं अगले साल भी पूरा ग्रैंड स्लैम सीजन खेलना चाहता हूं, लेकिन ऐसा होता है या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा। ग्रैंड स्लैम खास होते हैं। ये किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से अलग हैं, ये हमारे खेल के आधार स्तंभ और हमारे सबसे महत्वपूर्ण इवेंट हैं।