सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Donald Trump Embarrassed At US Open 2025 Final, Fans Share Their Side Of Story

US Open 2025: फाइनल में ट्रंप की मौजूदगी से मचा हंगामा, मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ, दर्शकों ने की हूटिंग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Sep 2025 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार

ट्रंप की मौजूदगी और उससे पैदा हुई देरी पूरे आयोजन पर हावी रही। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस घटना पर अपने अनुभव साझा किए और कई लोगों ने इसे अनावश्यक ड्रामा करार दिया।

Donald Trump Embarrassed At US Open 2025 Final, Fans Share Their Side Of Story
ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला है यूएस ओपन 2025 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल का, जहां उनकी मौजूदगी के कारण मैच की शुरुआत में आधे घंटे से ज्यादा की देरी हुई। इस घटना ने दर्शकों को खासा नाराज कर दिया और स्टेडियम में मौजूद कई फैंस ने ट्रंप के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। 
loader
Trending Videos


मैच के रोमांच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की चर्चा बाद में हुई, लेकिन ट्रंप की मौजूदगी और उससे पैदा हुई देरी पूरे आयोजन पर हावी रही। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस घटना पर अपने अनुभव साझा किए और कई लोगों ने इसे अनावश्यक ड्रामा करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रंप की एंट्री से मैच में देरी
फाइनल मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और इटली के यानिक सिनर के बीच खेला जाना था। दर्शक बेसब्री से इस टॉप-लेवल मैच का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रंप के आने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इससे ट्रैफिक जाम और पार्किंग की दिक्कतें बढ़ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई गाड़ियां पार्किंग में समय पर प्रवेश नहीं कर पाईं और लोग पैदल ही लंबी दूरी तय करने को मजबूर हो गए। यहां तक कि सेलिब्रिटी भी आम लोगों की तरह लाइन में खड़े नजर आए।

दर्शकों का गुस्सा
हालांकि, स्टेडियम में ट्रंप की मौजूदगी का आधिकारिक एलान नहीं किया गया, लेकिन जैसे ही स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखा, दर्शकों की तरफ से जोरदार हूटिंग शुरू हो गई। फैंस का कहना था कि वे फाइनल का रोमांचक मैच देखने आए थे, न कि राजनीतिक विवाद। इस देरी ने उनका मूड बिगाड़ दिया। एक दर्शक ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि पूरा आयोजन ट्रंप के आने से अराजक हो गया। वहीं, मिशिगन से आईं टेनिस प्रशंसक कैरेन स्टार्क ने राय दी, 'अगर ट्रंप का मन है तो वह कहीं भी जा सकते हैं और मैच देख सकते हैं। लेकिन यह भी सच है कि उनकी मौजूदगी से सुरक्षा कारणों से बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है।'

सीक्रेट सर्विस का बयान
यूएस सीक्रेट सर्विस ने भी माना कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था ने देरी में योगदान दिया। उनका बयान था, 'हम मानते हैं कि राष्ट्रपति के आने के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा इंतजामों के कारण दर्शकों को देरी का सामना करना पड़ा। हम हर फैंस का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने धैर्य और समझदारी दिखाई।'

ट्रंप की प्रतिक्रिया
मैच खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से कहा कि उन्हें यूएस ओपन फाइनल देखने में मजा आया। उन्होंने अल्कारेज और सिनर दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि वे अविश्वसनीय प्रतिभा के धनी हैं। ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा, 'फैंस बहुत अच्छे थे। मुझे नहीं पता था क्या उम्मीद करूं। आमतौर पर आप कहेंगे कि यह एक 'प्रोग्रेसिव' भीड़ होती है, जैसा आजकल कहा जाता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed