IPL 2019 के फाइनल में खून से लथपथ घुटने के साथ 80 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले शेन वॉटसन का एक नया वीडियो सामने आया है। इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में वॉटसन ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं।
सामने आया शेन वॉटसन का दर्दनाक VIDEO, अब ठीक से चल भी नहीं पा रहा जांबाज खिलाड़ी
शेन वॉटसन ही नहीं, इन क्रिकेटर्स ने भी जान की बाजी लगाकर आखिर तक लड़ी मैदान-ए-जंग
खून से लथपथ होने के बावजूद किसी योद्धा की तरह लड़ते रहे शेन वॉटसन, हारकर भी जीता दिल
उस मैच में वॉटसन ने घुटने से बहते खून के बारे में किसी को नहीं बताया। इसका खुलासा उनके साथी हरभजन सिंह ने किया था, जब वॉटसन की यह सच्चाई फैंस के सामने आई तो सभी ने शेन वॉटसन की इस जांबाजी को सलाम किया।
Deserves More R.E.S.P.E.C.T - Bleed #Yellove 💛💞💛#Watto #ShaneWatson #WattoMan #CSK @ChennaiIPL pic.twitter.com/l44jzj1If9