सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   sreesanth said Kohli shuld open with rohit against pakistan in t20 World cup

IND vs PAK: श्रीसंत ने बताया रोहित के साथ राहुल नहीं इस खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग, जानिए क्या है वजह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 22 Oct 2021 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2016 आईपीएल में भी विराट ओपनिंग करते हुए खूब रन बनाए थे।

sreesanth said Kohli shuld open with rohit against pakistan in t20 World cup
श्रीसंत ने कहा है कि कोहली को रोहित के साथ भारत की पारी की शुरुआत करनी चाहिए। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी का एलान कर चुके हैं। कोहली ने बताया है कि लोकेश राहुल और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का मानना है कि कोहली को रोहित के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओपनिंग करते हुए विराट का रिकॉर्ड शानदार है और 2016 आईपीएल में भी उन्होंने ओपनिंग करते हुए खूब रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने चार शतक लगाए थे और अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था। विराट भी इससे पहले टी-20 में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने की इच्छा जता चुके हैं। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


विराट ने कहा था कि वो टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करना चाहते हैं और इस साल वर्लडकप में भी कोहली ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन राहुल ने आईपीएल 2021 और अभ्यास मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। इसके बाद विराट ने रोहित के साथ राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है और अब उनका बतौर ओपनर खेलना काफी मुश्किल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या बोले श्रीसंत

श्रीसंत के अनुसार विराट कोहली को रोहित के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। स्पोर्ट्स कीड़ा के खबर के अनुसार श्रीसंत ने कहा कि कोहली ने 2016 में बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए चार शतक लगाए थे। इस वजह से कोहली को रोहित के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए और राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। भारत की यह ओपनिंग जोड़ी सबसे खतरनाक होगी। विराट और रोहित भारत के सबसे अनुभवी और अहम बल्लेबाज हैं ये दोनों जितनी ज्यादा गेंद खेलेंगे भारत के लिए उतना ही अच्छा रहेगा। इस लिहाज से भी विराट का ओपनिंग करना भारत के लिए फायदेमंद है। 

पारी की शुरुआत करने के लिए भारत के पास चार विकल्प

भारत की मौजूदा टीम में चार खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग के लिए दावेदारी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अलावा विराट कोहली और ईशान किशन भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि कोहली यह साफ कर चुके हैं कि राहुल और रोहित ही भारत के लिए ओपनिंग करेंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर विराट और ईशान किशन से भी पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। पिछले कुछ मैचों में ईशान किशन ने ओपनिंग करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। संभावना है कि कोहली ईशान को तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी करा सकते हैं और खुद चौथे नंबर पर खेल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed