सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 World Cup: 'I told you Pakistan would win, but...', why Yuvraj Singh say this to Shahid Afridi? IND vs PAK

T20 World Cup: 'मैंने आपको कहा था पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन...', युवराज ने शाहिद अफरीदी से ऐसा क्यों कहा? जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 12 Jun 2024 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार

युवराज और अफरीदी ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की जीत के दौरान अपनी बातचीत का खुलासा किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में, भारत के पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बीच मुकाबले को लेकर बातचीत हो रही है।

T20 World Cup: 'I told you Pakistan would win, but...', why Yuvraj Singh say this to Shahid Afridi? IND vs PAK
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कई दिलचस्प मुकाबले खेले गए हैं। रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने छह रन से अपने नाम किया था। इस मैच के लिए न्यूयॉर्क में कई दिग्गज पहुंचे थे। इनमें युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं। दोनों इस टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी के राजदूत भी हैं। 
loader
Trending Videos

युवराज और अफरीदी ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की जीत के दौरान अपनी बातचीत का खुलासा किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में, भारत के पूर्व ऑलराउंडर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बीच मुकाबले को लेकर बातचीत हो रही है। यह बातचीत टीम इंडिया के रोमांचक अंदाज में जीत जाने के बाद की है। अफरीदी भारत को महज 119 रन पर समेटने के बावजूद मैच जीतने में पाकिस्तान की नाकामी से नाराज दिखे। उन्होंने यहां तक कहा कि युवराज ने पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी तब की थी जब बाबर आजम की अगुआई वाली टीम जीत से 40 रन दूर थी। इस पर युवराज ने जवाब दिया कि उन्होंने ऐसा कहा था, लेकिन वह भारत की जीत के बारे में आश्वस्त थे।

युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच बातचीत कुछ इस तरह रही-
विज्ञापन
विज्ञापन

युवराज: लाला, तुम उदास क्यों हो? क्या हुआ?

अफरीदी: क्या यह उचित नहीं है कि मैं दुखी हूं? क्या यह मैच हमें (पाकिस्तान) हारना चाहिए था? जब हमें जीत के लिए 40 रन बनाने की जरूरत थी तो युवराज ने मुझसे कहा, 'लाला, बधाई हो! मैं जा रहा हूं, बाकी का मैच नहीं देखूंगा। मैंने उनसे कहा था- युवी, 40 रन बहुत हैं इस पिच पर। इतनी जल्दी मुबारकबाद न दो मुझे।

युवराज: हालांकि, मैंने कहा था कि पाकिस्तान जीतेगा. लेकिन मुझे फिर भी विश्वास था कि हम (भारत) वहां से इसे जीत सकते हैं। हारना और जीतना खेल का हिस्सा है। महत्वपूर्ण यह है कि हमारी खुशमिजाजी जारी रहनी चाहिए।

भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ अपने मैच जीतकर खुद को टी20 विश्व कप 2024 सुपर आठ में बर्थ बुक करने के लिए शानदार स्थिति में ला दिया। उनके अंतिम दो मैच अमेरिका और कनाडा के खिलाफ हैं। एक जीत भी भारत को सुपर आठ में पहुंचाने के लिए काफी है। 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद 15 जून को भारत कनाडा से भिड़ेगा। सुपर-आठ के लिए क्वालिफाई करते ही टीम इंडिया का ग्रुप-ए की शीर्ष टीम रहना तय है। आईसीसी ने पहले ही यह कह दिया है कि अगर टीम इंडिया अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर भी रहती है तो भी सुपर-8 में ए1 रहते हुए खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed