सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Varun Chakaravarthy came out in support of the KBC kid Ishit Bhatt blasted those trolling him

Varun Chakaravarthy: केबीसी वाले बच्चे के समर्थन में उतरे वरुण चक्रवर्ती, ट्रोलर्स की लगाई जमकर क्लास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 16 Oct 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार

केबीसी जूनियर में नजर आए इशित को उनके व्यवहार के चलते ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, अब वरुण ने ट्रोलर्स को निशाने पर लिया है।

Varun Chakaravarthy came out in support of the KBC kid Ishit Bhatt blasted those trolling him
वरुण चक्रवर्ती - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) जूनियर में आए इशित भट्ट नाम के 10 साल के बच्चे के समर्थन में उतरे हैं। इशित इन दिनों चर्चा का विषय हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई बातें हो रही हैं। दरअसल, केबीसी जूनियर में नजर आए इशित को उनके व्यवहार के चलते ट्रोल किया जा रहा है। एपिसोड में इशित ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ अजीब तरह से बात की। सोशल मीडिया पर इस बच्चे का वीडियो वायरल है। कई दर्शकों को बच्चे का व्यवहार 'अशिष्ट' और 'घमंडी' लगा। हालांकि, अब वरुण ने ट्रोलर्स को निशाने पर लिया है। 
Trending Videos

वरुण बोले- बकवास करने वालों का अड्डा बन गया है सोशल मीडिया
एशिया कप में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले वरुण ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया बिना किसी मतलब के बकवास करने वालों का अड्डा बन गया है। वह एक बच्चा है, भगवान के लिए उसे बड़ा होने दो। अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो कल्पना कीजिए कि समाज अभी भी इस बच्चे पर टिप्पणी करने वाले कई पागल लोगों को बर्दाश्त कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि शो 'केबीसी' में इशित ने अमिताभ बच्चन से कहा 'मुझे नियम पता हैं इसलिए आप अभी मुझे नियम मत समझाना'। इसके बाद अमिताभ के द्वारा विकल्प पढ़े जाने से पहले ही इशित ने कई सवालों के जवाब दिए। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे रामायण से जुड़ा सवाल पूछा, तो इशित ने विकल्प पूछे, लेकिन होस्ट को बार-बार टोकते हुए कहा, 'अरे लॉक करो!' हालांकि इशित ने गलत जवाब दिया। इसके बाद बिना किसी जीत के उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा। जहां कुछ दर्शकों ने इशित के अति उत्साह की आलोचना की, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह ट्रोलिंग बहुत ज्यादा हो गई।  

केबीसी जूनियर के बारे में
कौन बनेगा करोड़पति जूनियर भारत के सबसे प्रतिष्ठित और लंबे समय से चल रहे क्विज शो में से एक है। इसका पहला प्रीमियर 2000 में हुआ था और अब भी अमिताभ बच्चन इसे होस्ट करते हैं। फिलहाल इसका 17वां सीजन चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed