{"_id":"68f0affcf96d221a83028087","slug":"pakistan-still-crying-ramiz-raja-aamir-sohail-slammed-for-reigniting-handshake-controversy-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Handshake Controversy: नहीं सुधरे पाकिस्तानी! रमीज-सोहेल ने फिर उठाया मुद्दा, भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Handshake Controversy: नहीं सुधरे पाकिस्तानी! रमीज-सोहेल ने फिर उठाया मुद्दा, भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में पहले टेस्ट के बाद आमिर सोहैल ने ऑन-एयर कहा, 'अच्छा लगा कि दोनों टीमें हाथ मिला रही हैं, आजकल ये चलन खत्म होता जा रहा है।' इस पर रमीज राजा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अब तो ये हाथ से निकलता जा रहा है!'

रमीज राजा और आमिर सोहेल
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद एक बार फिर हैंडशेक विवाद ने तूल पकड़ लिया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और आमिर सोहैल ने मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हाथ मिलाने पर टिप्पणी की, जिसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया।
दरअसल, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में पहले टेस्ट के बाद आमिर सोहैल ने ऑन-एयर कहा, 'अच्छा लगा कि दोनों टीमें हाथ मिला रही हैं, आजकल ये चलन खत्म होता जा रहा है।' इस पर रमीज राजा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अब तो ये हाथ से निकलता जा रहा है!' उनका ये बयान एशिया कप 2025 के उस विवाद पर था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

Trending Videos
दरअसल, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में पहले टेस्ट के बाद आमिर सोहैल ने ऑन-एयर कहा, 'अच्छा लगा कि दोनों टीमें हाथ मिला रही हैं, आजकल ये चलन खत्म होता जा रहा है।' इस पर रमीज राजा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अब तो ये हाथ से निकलता जा रहा है!' उनका ये बयान एशिया कप 2025 के उस विवाद पर था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय फैंस ने खोला मोर्चा
जैसे ही रमीज और आमिर के ये बयान वायरल हुए, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार और तगड़े रिएक्शन दिए। क्रिकजिज्ञासा ने लिखा, 'मुझे अच्छा लगा कि वो हैंडशेक आपको इतना चोट पहुंचा गया कि अब तक सदमे में हो।' वयमबियान ने तंज कसा, 'पाकिस्तान अब भी हैंडशेक न मिलने पर रो रहा है। इससे उन्हें अपनी टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की खराब परफॉर्मेंस से ध्यान हटाने में मदद मिलती है।'
रमनदीप प्लाडा नाम के शख्स ने लिखा, 'भीख मांगने वाले अब भी अपने सपनों के खिलाड़ियों से हैंडशेक न मिलने पर रो रहे हैं।' मैन फ्राइडे नाम के यूजर ने दो टूक कहा, 'अब भीख मांगना बंद करो यार।' इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि फैंस को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की यह टिप्पणी बिल्कुल नागवार गुजरी और उन्होंने इसे पुराना जख्म कुरेदना बताया।
जैसे ही रमीज और आमिर के ये बयान वायरल हुए, भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार और तगड़े रिएक्शन दिए। क्रिकजिज्ञासा ने लिखा, 'मुझे अच्छा लगा कि वो हैंडशेक आपको इतना चोट पहुंचा गया कि अब तक सदमे में हो।' वयमबियान ने तंज कसा, 'पाकिस्तान अब भी हैंडशेक न मिलने पर रो रहा है। इससे उन्हें अपनी टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की खराब परफॉर्मेंस से ध्यान हटाने में मदद मिलती है।'
रमनदीप प्लाडा नाम के शख्स ने लिखा, 'भीख मांगने वाले अब भी अपने सपनों के खिलाड़ियों से हैंडशेक न मिलने पर रो रहे हैं।' मैन फ्राइडे नाम के यूजर ने दो टूक कहा, 'अब भीख मांगना बंद करो यार।' इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि फैंस को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की यह टिप्पणी बिल्कुल नागवार गुजरी और उन्होंने इसे पुराना जख्म कुरेदना बताया।
एशिया कप से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, यह पूरा मामला एशिया कप 2025 से जुड़ा है, जब भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए थे। हर मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था। फाइनल में तो टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (जो पाकिस्तान के गृह मंत्री और PCB चेयरमैन भी हैं) से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान के क्रिकेट हल्कों में यह मुद्दा बार-बार उछल रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला एशिया कप 2025 से जुड़ा है, जब भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए थे। हर मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था। फाइनल में तो टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (जो पाकिस्तान के गृह मंत्री और PCB चेयरमैन भी हैं) से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान के क्रिकेट हल्कों में यह मुद्दा बार-बार उछल रहा है।
पाकिस्तान की जीत के बाद भी सुर्खियों में हैंडशेक
हालांकि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 93 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। स्पिनर नौमान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 10 विकेट झटके और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। लेकिन टीम की जीत से ज्यादा चर्चा नो हैंडशेक की ही रही।
हालांकि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 93 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। स्पिनर नौमान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 10 विकेट झटके और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। लेकिन टीम की जीत से ज्यादा चर्चा नो हैंडशेक की ही रही।