Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले कोहली ने की करोड़ों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर! जानें किसे दिया कानूनी अधिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले 14 अक्तूबर 2025 को विराट कोहली गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) का ट्रांसफर आधिकारिक तौर पर भाई विकास कोहली के नाम किया।

विस्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले 14 अक्तूबर 2025 को विराट कोहली गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) का ट्रांसफर आधिकारिक तौर पर भाई विकास कोहली के नाम किया। विराट ने सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और इस प्रक्रिया को विधिवत पूरा किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यालय के कर्मचारियों के लिए यह क्षण यादगार रहा। उन्होंने विराट के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ भी लिए। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले समय निकालकर यह प्रक्रिया पूरी करना विराट के लिए प्राथमिकता में था, जो यह दर्शाता है कि वे अपने पारिवारिक और कानूनी दायित्वों को कितनी गंभीरता से निभाते हैं।
विराट कोहली नाम बड़ा, खेल शानदार, पर अब लगने लगा है कि देश उनके लिए सिर्फ “ब्रांड” रह गया है।
— Mr. Tiwari 🇮🇳 (@MrTiwaria) October 16, 2025
भारत की मिट्टी से उठे, यहीं की जनता ने भगवान बना दिया, और अब उसी भारत से दूरी बना रहे हैं।
रिटायरमेंट से पहले ही लंदन में ठिकाना,
गुरुग्राम की प्रॉपर्टी ट्रांसफर सब कुछ बता देता है।… pic.twitter.com/MMsShlOvHi
This Video is from Wazirabad Tehsil :
— ' (@ishowwhyrat) October 16, 2025
- Virat Kohli signed General Power of Attorney (GPA) and give his All Gurugram Property to his brother. pic.twitter.com/TQDbo7ldtU
Virat Kohli clicked at his Gurugram House Today. 📸🖤 pic.twitter.com/D6HjNgGyUA
— ` (@KohliHood) October 15, 2025
एक क्रिकेटर के रूप में कोहली बेहतरीन खिलाड़ी रहे है,
— Baliyan (@Baliyan_x) October 15, 2025
परंतु एक नागरिक के रूप में फेल है।
नाम, पैसा, शोहरत भारत में कमाने के बाद रिटायरमेंट से पहले ही लंदन शिफ्ट ही चुके है, यहाँ तक की आज गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील में अपनी प्रॉपर्टी तक की “अटॉर्नी” अपने भाई के नाम कर दी।… pic.twitter.com/J2Q2hthPWk

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में विराट कोहली और उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। ऐसे में भारत में उनकी अनुपस्थिति के दौरान संपत्ति से जुड़े मामलों का प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके, इसीलिए उन्होंने अपने बड़े भाई को ये अधिकार सौंपे हैं। इस फैसले के बाद विकास कोहली अब विराट की ओर से संपत्ति का रखरखाव, अनुबंधों पर हस्ताक्षर, और वित्तीय निर्णय लेने जैसे सभी कानूनी कार्य संभाल सकेंगे।
जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसके तहत कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को अपनी ओर से कानूनी या वित्तीय कार्य करने की अनुमति देता है। इसमें संपत्ति की देखरेख या बिक्री, अनुबंधों या दस्तावेजों पर हस्ताक्षर, वित्तीय लेनदेन या प्रबंधन शामिल होते हैं। विराट कोहली के मामले में, यह जीपीए उनके भाई को उनके गुरुग्राम स्थित रियल एस्टेट और उससे जुड़ी संपत्तियों के प्रबंधन का पूरा अधिकार देता है।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विराट अब टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वे वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद कोहली अब अपने वनडे करियर को नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश में हैं। फैंस को उम्मीद है कि कोहली 2027 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।