सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli Transfers Gurgaon Property to Brother Vikas Before Flying to Australia for ODI Series

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले कोहली ने की करोड़ों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर! जानें किसे दिया कानूनी अधिकार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 16 Oct 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले 14 अक्तूबर 2025 को विराट कोहली गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) का ट्रांसफर आधिकारिक तौर पर भाई विकास कोहली के नाम किया।

Virat Kohli Transfers Gurgaon Property to Brother Vikas Before Flying to Australia for ODI Series
विराट कोहली - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो अब केवल वनडे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक बड़ा कानूनी और पारिवारिक निर्णय लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आएंगे, जो 19 अक्तूबर से शुरू हो रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरे से पहले कोहली ने गुरुग्राम स्थित अपनी करोड़ों की संपत्ति अपने बड़े भाई विकास कोहली के नाम कर दी है।
Trending Videos

गुरुग्राम की संपत्ति की GPA दी भाई को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले 14 अक्तूबर 2025 को विराट कोहली गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) का ट्रांसफर आधिकारिक तौर पर भाई विकास कोहली के नाम किया। विराट ने सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और इस प्रक्रिया को विधिवत पूरा किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यालय के कर्मचारियों के लिए यह क्षण यादगार रहा। उन्होंने विराट के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ भी लिए। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले समय निकालकर यह प्रक्रिया पूरी करना विराट के लिए प्राथमिकता में था, जो यह दर्शाता है कि वे अपने पारिवारिक और कानूनी दायित्वों को कितनी गंभीरता से निभाते हैं।



विज्ञापन
विज्ञापन

Virat Kohli Transfers Gurgaon Property to Brother Vikas Before Flying to Australia for ODI Series
विराट कोहली - फोटो : ANI
इंग्लैंड शिफ्ट के बाद लिया गया निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में विराट कोहली और उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। ऐसे में भारत में उनकी अनुपस्थिति के दौरान संपत्ति से जुड़े मामलों का प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके, इसीलिए उन्होंने अपने बड़े भाई को ये अधिकार सौंपे हैं। इस फैसले के बाद विकास कोहली अब विराट की ओर से संपत्ति का रखरखाव, अनुबंधों पर हस्ताक्षर, और वित्तीय निर्णय लेने जैसे सभी कानूनी कार्य संभाल सकेंगे।

क्या है जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी?
जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसके तहत कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को अपनी ओर से कानूनी या वित्तीय कार्य करने की अनुमति देता है। इसमें संपत्ति की देखरेख या बिक्री, अनुबंधों या दस्तावेजों पर हस्ताक्षर, वित्तीय लेनदेन या प्रबंधन शामिल होते हैं। विराट कोहली के मामले में, यह जीपीए उनके भाई को उनके गुरुग्राम स्थित रियल एस्टेट और उससे जुड़ी संपत्तियों के प्रबंधन का पूरा अधिकार देता है।

Virat Kohli Transfers Gurgaon Property to Brother Vikas Before Flying to Australia for ODI Series
कोहली, गिल और रोहित - फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलिया में अब कोहली का नया मिशन
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विराट अब टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वे वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद कोहली अब अपने वनडे करियर को नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश में हैं। फैंस को उम्मीद है कि कोहली 2027 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed