{"_id":"68f0815d85c28ac41e07c774","slug":"virat-kohli-drops-cryptic-post-ahead-of-australia-odis-amid-retirement-speculations-2025-10-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: '..जब आप हार मानने का फैसला लेते हैं', संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली का चौंकाने वाला पोस्ट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: '..जब आप हार मानने का फैसला लेते हैं', संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली का चौंकाने वाला पोस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 16 Oct 2025 10:53 AM IST
सार
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई फैंस मान रहे हैं कि यह संदेश कोहली की कड़ी वापसी के संकेत हैं, जबकि कुछ इसे संभावित संन्यास की भूमिका के रूप में देख रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट डालकर फैंस को चौंका दिया है। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके कोहली का यह पोस्ट उनकी अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर नए कयासों को जन्म दे रहा है।
Trending Videos
2 of 6
विराट कोहली
- फोटो : ANI
रहस्यमय पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें
विराट कोहली ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'आप सचमुच तभी असफल होते हैं, जब हार मानने का फैसला लेते हैं।' इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई फैंस मान रहे हैं कि यह संदेश कोहली की कड़ी वापसी के संकेत हैं, जबकि कुछ इसे संभावित संन्यास की भूमिका के रूप में देख रहे हैं। कोहली ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था, जब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
विराट कोहली
- फोटो : ANI
कार्तिक का खुलासा- लंदन में कर रहे थे ट्रेनिंग
विराट कोहली के करीबी और आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि कोहली आने वाले 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर खुद को तैयार कर रहे हैं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, 'वह 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उत्साहित हैं। लंदन में ब्रेक के दौरान भी वे हफ्ते में दो से तीन बार नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे। इतने लंबे ब्रेक के बाद भी उन्होंने ट्रेनिंग बंद नहीं की। यह दिखाता है कि वह कितनी गंभीरता से वापसी करना चाहते हैं।' यह बयान कोहली के फैंस के लिए राहत की खबर है, जो पिछले कुछ महीनों से उनके भविष्य को लेकर असमंजस में थे।
4 of 6
विराट कोहली
- फोटो : Twitter
वनडे में कोहली का दबदबा कायम
विराट कोहली ने अब तक 302 वनडे मैचों में 14,181 रन बनाए हैं, औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक जमाए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। साल 2025 में खेले गए सात वनडे मुकाबलों में उन्होंने 275 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
विज्ञापन
5 of 6
विराट कोहली
- फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 1,327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.03 का और स्ट्राइक रेट 89+ का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।