सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jasprit Bumrah Loses Cool At Mumbai Airport, Snaps At Paparazzi: 'Maine Bulaya Hi Nahi

Jasprit Bumrah: 'मैंने बुलाया ही नहीं', मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी पर बरसे बुमराह, बोले- मुझे गाड़ी तक जाने दो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 16 Oct 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुमराह भीड़ से परेशान होकर कहते हैं, 'मैंने बुलाया ही नहीं, तुम किसी और के लिए आए हो, वो आ रहे होंगे।'

Jasprit Bumrah Loses Cool At Mumbai Airport, Snaps At Paparazzi: 'Maine Bulaya Hi Nahi
पैपराजी से चिढ़े जसप्रीत बुमराह - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आमतौर पर मैदान पर बेहद शांत और संयमित रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर अपना आपा खो दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बुमराह को एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त देखा गया, जहां फोटोग्राफर्स की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
Trending Videos

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुमराह भीड़ से परेशान होकर कहते हैं, 'मैंने बुलाया ही नहीं, तुम किसी और के लिए आए हो, वो आ रहे होंगे।' इसके बावजूद पैपराजी लगातार उनसे फोटो की रिक्वेस्ट करते रहे। फोटोग्राफर्स ने कहा, 'बुमराह भाई, आप तो दिवाली बोनस हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

जब बुमराह बार-बार उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक फोटोग्राफर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'बुमराह भाई, आप बोनस में मिले हो हमें दिवाली के।' हालांकि बुमराह उस कमेंट से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए और शांत स्वर में जवाब दिया, 'अरे भाई, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे।' इसके बाद वो बिना कुछ बोले अपनी कार की ओर बढ़ गए।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Gaikwad Ganesh (@videoagrapher_ganesh)


मैदान पर भी दिखा बुमराह का गुस्सा
यह पहली बार नहीं है जब बुमराह ने अपनी झुंझलाहट जाहिर की हो। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन डीआरएस विवाद के दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी साफ जाहिर की थी। घटना तब हुई जब बुमराह की एक तेज गेंद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कैम्पबेल के पैड्स पर लगी। अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी, लेकिन थर्ड अंपायर को इम्पैक्ट का स्पष्ट सबूत नहीं मिला, जिसके कारण ऑन-फील्ड अंपायर का निर्णय कायम रहा।

नतीजा यह हुआ कि बुमराह को वह सफलता नहीं मिली। तभी वो अंपायर की ओर मुड़कर बोले, 'आप जानते हैं कि यह आउट है, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती।' उनकी यह टिप्पणी स्टंप माइक में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed