{"_id":"695d124cf1fabd1992024a37","slug":"vijay-hazare-trophy-round-up-up-delhi-karnataka-seal-quarterfinal-berth-match-updates-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy Round Up: यूपी, दिल्ली और कर्नाटक ने पक्की की क्वार्टर फाइनल की सीट, वापसी पर चमके श्रेयस","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy Round Up: यूपी, दिल्ली और कर्नाटक ने पक्की की क्वार्टर फाइनल की सीट, वापसी पर चमके श्रेयस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 06 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
विजय हजारे ट्रॉफी का मौजूदा सत्र धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। यूपी, दिल्ली और कर्नाटक की टीमों ने अंतिम-आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
श्रेयस अय्यर-अमन राव-रिंकू सिंह
- फोटो : BCCI-X
विज्ञापन
विस्तार
विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण में मुकाबले अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। अलग-अलग ग्रुप्स में खेले गए मैचों में कई टीमों ने क्वार्टरफाइनल की दौड़ में खुद को मजबूती से स्थापित किया, जबकि कुछ टीमों की राह मुश्किल होती चली गई। शानदार शतक, दोहरे शतक, घातक गेंदबाजी और बड़े अंतर से मिली जीतों ने टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली ने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली, वहीं कई ग्रुप्स में नेट रन रेट के आधार पर मुकाबला अब भी खुला हुआ है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश की धमाकेदार जीत, तीन टीमों में टाई
अभिषेक गोस्वामी के शानदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को 54 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 339/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें प्रियम गर्ग, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जमाए। जवाब में अमन मोखाडे के 147 रन के बावजूद विदर्भ 285/9 तक ही पहुंच सका। यूपी 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा 16-16 अंकों के साथ तीन-तरफा टाई में हैं।
अभिषेक गोस्वामी के शानदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को 54 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 339/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें प्रियम गर्ग, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जमाए। जवाब में अमन मोखाडे के 147 रन के बावजूद विदर्भ 285/9 तक ही पहुंच सका। यूपी 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा 16-16 अंकों के साथ तीन-तरफा टाई में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमन राव का दोहरा शतक, बंगाल की उम्मीदों को झटका
हैदराबाद के यूएस-निवासी बल्लेबाज अमन राव ने बंगाल के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को 107 रन की बड़ी जीत दिलाई। अमन राव ने सिर्फ 109 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए और हैदराबाद को 352/5 तक पहुँचाया। जवाब में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (4/58) के सामने बंगाल 245 रन पर सिमट गया। इस हार से बंगाल की क्वार्टरफाइनल की राह मुश्किल हो गई।
हैदराबाद के यूएस-निवासी बल्लेबाज अमन राव ने बंगाल के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को 107 रन की बड़ी जीत दिलाई। अमन राव ने सिर्फ 109 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए और हैदराबाद को 352/5 तक पहुँचाया। जवाब में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (4/58) के सामने बंगाल 245 रन पर सिमट गया। इस हार से बंगाल की क्वार्टरफाइनल की राह मुश्किल हो गई।
बड़ौदा की जीत, अंक तालिका में बराबरी
विष्णु सोलंकी और प्रियांशु मोलिया के शतकों की मदद से बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर को 76 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 332 रन बनाए और फिर जम्मू-कश्मीर को 256 पर रोक दिया। इस जीत के साथ बड़ौदा भी 16 अंकों के साथ विदर्भ और बंगाल के बराबर पहुंच गया।
विष्णु सोलंकी और प्रियांशु मोलिया के शतकों की मदद से बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर को 76 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 332 रन बनाए और फिर जम्मू-कश्मीर को 256 पर रोक दिया। इस जीत के साथ बड़ौदा भी 16 अंकों के साथ विदर्भ और बंगाल के बराबर पहुंच गया।
चंडीगढ़ की सात विकेट से जीत
मनन वोहरा और अर्जुन आजाद के शतकों की बदौलत चंडीगढ़ ने असम को सात विकेट से हराया। असम ने 284/7 का स्कोर बनाया, लेकिन चंडीगढ़ ने 244 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर लक्ष्य को 47.2 ओवर में हासिल कर लिया।
मनन वोहरा और अर्जुन आजाद के शतकों की बदौलत चंडीगढ़ ने असम को सात विकेट से हराया। असम ने 284/7 का स्कोर बनाया, लेकिन चंडीगढ़ ने 244 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर लक्ष्य को 47.2 ओवर में हासिल कर लिया।
कर्नाटक का दबदबा, क्वार्टरफाइनल में एंट्री
मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल की विशाल ओपनिंग साझेदारी के दम पर कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। मयंक ने शतक जमाया जबकि पडिक्कल 91 रन बनाकर चूक गए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा के 5/36 ने राजस्थान को 174 रन पर ढेर कर दिया। कर्नाटक 24 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है।
मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल की विशाल ओपनिंग साझेदारी के दम पर कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। मयंक ने शतक जमाया जबकि पडिक्कल 91 रन बनाकर चूक गए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा के 5/36 ने राजस्थान को 174 रन पर ढेर कर दिया। कर्नाटक 24 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है।
केरल की आसान जीत, विष्णु विनोद का जलवा
विष्णु विनोद के नाबाद 162 रन की बदौलत केरल ने पुड्डुचेरी को आठ विकेट से हराया। संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, लेकिन विनोद और बाबा अपराजित की 222 रन की अटूट साझेदारी ने केरल को 29 ओवर में ही जीत दिला दी।
झारखंड की संघर्षपूर्ण जीत
उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन और शिखर मोहन के शतक की बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश को दो विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें ज़िंदा रखीं।
विष्णु विनोद के नाबाद 162 रन की बदौलत केरल ने पुड्डुचेरी को आठ विकेट से हराया। संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, लेकिन विनोद और बाबा अपराजित की 222 रन की अटूट साझेदारी ने केरल को 29 ओवर में ही जीत दिला दी।
झारखंड की संघर्षपूर्ण जीत
उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन और शिखर मोहन के शतक की बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश को दो विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें ज़िंदा रखीं।
दिल्ली का दमदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली टीम ने रेलवे को छह विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पहले गेंदबाजों ने रेलवे को 179 पर रोका, फिर प्रियंश आर्य की विस्फोटक 80 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने लक्ष्य सिर्फ 21.4 ओवर में हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली टीम ने रेलवे को छह विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। पहले गेंदबाजों ने रेलवे को 179 पर रोका, फिर प्रियंश आर्य की विस्फोटक 80 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने लक्ष्य सिर्फ 21.4 ओवर में हासिल कर लिया।
अक्षर पटेल की ऑलराउंड चमक, गुजरात की बड़ी जीत
अक्षर पटेल के 73 रन और किफायती गेंदबाजी की मदद से गुजरात ने ओडिशा को 233 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने 333 रन बनाए और फिर ओडिशा को महज 100 रन पर समेट दिया।
अक्षर पटेल के 73 रन और किफायती गेंदबाजी की मदद से गुजरात ने ओडिशा को 233 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने 333 रन बनाए और फिर ओडिशा को महज 100 रन पर समेट दिया।
वापसी पर चमके श्रेयस
मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। श्रेयस ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपनी फॉर्म साबित की। श्रेयस ने अक्तूबर 2025 के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे जिस कारण मैदान से बाहर चल रहे थे।
श्रेयस ने मुंबई के लिए खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। श्रेयस उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे जब मुंबई ने आठ ओवर की समाप्ति के बाद विकेट पर 55 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल 15 और सरफराज खान 21 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। श्रेयस ने फिर मुशीर खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी की। फिर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 65 रन जोड़े। श्रेयस शतक लगाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कुशाल पाल ने उनकी पारी का अंत किया।
मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। श्रेयस ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपनी फॉर्म साबित की। श्रेयस ने अक्तूबर 2025 के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे जिस कारण मैदान से बाहर चल रहे थे।
श्रेयस ने मुंबई के लिए खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। श्रेयस उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे जब मुंबई ने आठ ओवर की समाप्ति के बाद विकेट पर 55 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल 15 और सरफराज खान 21 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। श्रेयस ने फिर मुशीर खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी की। फिर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 65 रन जोड़े। श्रेयस शतक लगाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कुशाल पाल ने उनकी पारी का अंत किया।