Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित के ऐतिहासिक शतक, बीसीसीआई की खराब ब्रॉडकास्ट व्यवस्था पर भड़के प्रशंसक
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी की, लेकिन उनके मुकाबलों का लाइव प्रसारण नहीं हो सका। बीसीसीआई द्वारा जारी खराब क्वालिटी हाइलाइट्स ने फैंस को नाराज कर दिया।
विस्तार
𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 𝗦𝗵𝗼𝘄 🍿
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
1⃣5⃣5⃣ runs
9⃣4⃣ balls
1⃣8⃣ fours
9⃣sixes
Rohit Sharma announced his return to the #VijayHazareTrophy in a grand fashion with a memorable knock against Sikkim 🔥@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/cuWMUenBou
Recored in Nokia 7650 🤡
— PariVesh (@ForeverImvKohli) December 24, 2025
CCTV Footage 🤔🤔
— 𝐕𝐢𝐧𝐚𝐲 𝟏𝟖 ᡣ𐭩 (@ItsVinayPKVK) December 24, 2025
Wth is this video quality of the richest board? 😭 pic.twitter.com/8nmOpSzswC
— MAGNUM (@magnum_vk18) December 24, 2025
बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 12 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान विराट ने दिल्ली के लिए सिर्फ 17वीं लिस्ट ए पारी में 1000 रन पूरे किए और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की। रोहित ने 94 गेंदों में नाबाद 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। उन्होंने महज 62 गेंदों में अपना 37वां लिस्ट ए शतक पूरा किया और बाद में उसे बड़े शतक में तब्दील किया। मुंबई ने 237 रन का लक्ष्य करीब 20 ओवर शेष रहते ही आठ विकेट से हासिल कर लिया।
हालांकि, इन दोनों ऐतिहासिक पारियों के बावजूद बीसीसीआई किसी भी मैच का सीधा प्रसारण नहीं करा सका। केवल अहमदाबाद और राजकोट में खेले जा रहे मुकाबलों को ही टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए बोर्ड ने अपने 'BCCI Domestic' एक्स हैंडल पर दोनों शतकों के हाइलाइट्स जारी किए, लेकिन बेहद खराब वीडियो क्वालिटी ने फैंस को और भड़का दिया।
वनडे क्रिकेट में साल के अंत तक रोहित और कोहली जोड़ी का दबदबा बना रहा। विराट कोहली ने 13 मैचों में 651 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे, जबकि रोहित शर्मा ने 14 पारियों में 650 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा। मैदान पर दोनों दिग्गजों ने इतिहास रचा, लेकिन बीसीसीआई की कमजोर ब्रॉडकास्ट व्यवस्था ने फैंस की खुशी में खलल डाल दिया।