सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli Rohit Sharma fans furious over BCCIs poor broadcasting arrangements

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित के ऐतिहासिक शतक, बीसीसीआई की खराब ब्रॉडकास्ट व्यवस्था पर भड़के प्रशंसक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 24 Dec 2025 11:09 PM IST
सार

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी की, लेकिन उनके मुकाबलों का लाइव प्रसारण नहीं हो सका। बीसीसीआई द्वारा जारी खराब क्वालिटी हाइलाइट्स ने फैंस को नाराज कर दिया।

विज्ञापन
Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli Rohit Sharma fans furious over BCCIs poor broadcasting arrangements
विराट कोहली-रोहित शर्मा - फोटो : BCCI Domestic (x-videograb)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारियों के बेहद खराब क्वालिटी वाले हाइलाइट्स ने प्रशंसकों को नाखुश कर दिया। अब प्रशंसक सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ये वीडियो 'Nokia 7650 से रिकॉर्ड किए गए सीसीटीवी फुटेज' जैसा लग रहा है।
Trending Videos

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की, लेकिन बीसीसीआई की ब्रॉडकास्ट सीमाओं के चलते दोनों में से किसी भी मैच का लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग नहीं हो पाई। हालात और भी निराशाजनक रहे क्योंकि विराट का दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश मुकाबला बंगलूरू में बंद दरवाजों के पीछे खेला गया, जहां दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी
बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 12 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान विराट ने दिल्ली के लिए सिर्फ 17वीं लिस्ट ए पारी में 1000 रन पूरे किए और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा का तूफानी शो
वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की। रोहित ने 94 गेंदों में नाबाद 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। उन्होंने महज 62 गेंदों में अपना 37वां लिस्ट ए शतक पूरा किया और बाद में उसे बड़े शतक में तब्दील किया। मुंबई ने 237 रन का लक्ष्य करीब 20 ओवर शेष रहते ही आठ विकेट से हासिल कर लिया।

ब्रॉडकास्ट न होने से भड़के फैंस
हालांकि, इन दोनों ऐतिहासिक पारियों के बावजूद बीसीसीआई किसी भी मैच का सीधा प्रसारण नहीं करा सका। केवल अहमदाबाद और राजकोट में खेले जा रहे मुकाबलों को ही टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए बोर्ड ने अपने 'BCCI Domestic' एक्स हैंडल पर दोनों शतकों के हाइलाइट्स जारी किए, लेकिन बेहद खराब वीडियो क्वालिटी ने फैंस को और भड़का दिया।

वनडे में रहा दबदबा
वनडे क्रिकेट में साल के अंत तक रोहित और कोहली जोड़ी का दबदबा बना रहा। विराट कोहली ने 13 मैचों में 651 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे, जबकि रोहित शर्मा ने 14 पारियों में 650 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा। मैदान पर दोनों दिग्गजों ने इतिहास रचा, लेकिन बीसीसीआई की कमजोर ब्रॉडकास्ट व्यवस्था ने फैंस की खुशी में खलल डाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed