सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Monty Panesar backed Ravi Shastri to replace Brendon McCullum as England coach after Ashes defeat know

Ashes: शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल, मैकुलम की जगह रवि शास्त्री को कोच बनाने की उठी मांग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 24 Dec 2025 10:30 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में कोचिंग बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने ब्रेंडन मैकुलम की जगह ऑस्ट्रेलिया में सफल रिकॉर्ड वाले रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनाने की वकालत की है।

विज्ञापन
Monty Panesar backed Ravi Shastri to replace Brendon McCullum as England coach after Ashes defeat know
मैकुलम-शास्त्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंग्लिश क्रिकेट में बड़े बदलाव की वकालत करते हुए रवि शास्त्री को ब्रेंडन मैकुलम का संभावित उत्तराधिकारी बताया है। ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में इंग्लैंड की करारी हार के बाद मैकुलम और उनकी 'बैजबॉल' रणनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 दिनों के भीतर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तेज और उछालभरी पिचों पर इंग्लैंड का आक्रामक खेल पूरी तरह नाकाम रहा। न बल्लेबाजी में निरंतरता दिखी और न ही गेंदबाजी में दम, जिससे विदेशी धरती पर इंग्लैंड की कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई।
Trending Videos

शास्त्री के रिकॉर्ड से प्रभावित पनेसर
पत्रकार रवीश बिष्ट से बातचीत में पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड को ऐसे कोच की जरूरत है, जिसे ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने का अनुभव हो। उन्होंने कहा, 'आपको यह सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का तरीका कौन जानता है? मानसिक, शारीरिक और रणनीतिक रूप से उनकी कमजोरी का फायदा कैसे उठाया जाए। मेरे हिसाब से रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनना चाहिए।' पनेसर की यह राय रवि शास्त्री के ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड पर आधारित है। शास्त्री के कोच रहते भारत ने 2018-19 और 2020-21 में लगातार दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती थीं। इन ऐतिहासिक जीतों ने विदेशी दौरों पर भारतीय टीम की सोच और आत्मविश्वास दोनों को नई दिशा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में बदलाव
इसके उलट इंग्लैंड की टीम पर्थ, ब्रिसबेन और एडिलेड में खेले गए तीनों टेस्ट में बेबस नजर आई। बल्लेबाज दबाव में जल्दी ढहते रहे, जबकि गेंदबाज लंबे समय तक प्रभावी नहीं रह पाए, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने पूरा फायदा उठाया। इसके बीच इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट से पहले टीम में बदलाव किए हैं। जोफ्रा आर्चर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह गस एटकिंसन को शामिल किया गया है। वहीं, ऑलराउंडर जैकब बैथल को ओली पोप की जगह अंतिम एकादश में मौका दिया गया है। हालांकि, इंग्लैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो चुकी हैं।

शास्त्री का बतौर कोच रिकॉर्ड शानदार
रवि शास्त्री का कोचिंग रिकॉर्ड पनेसर की बात को और मजबूती देता है। 2017 से 2021 तक भारत के कोच रहते हुए शास्त्री ने 43 टेस्ट में 25 जीत दर्ज कीं। इसके अलावा भारत ने उनके कार्यकाल में 76 वनडे में 51 और 65 टी20 मैचों में 42 जीत हासिल कीं। भले ही आईसीसी ट्रॉफी नहीं मिल पाई, लेकिन शास्त्री को भारत को विदेशी परिस्थितियों में एक मजबूत टीम बनाने का श्रेय जरूर दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed