Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
From Sachin to Kohli-Rohit, Who Has Scored the Most Centuries in List-A Cricket? Top Batters Explained
{"_id":"694cbd4422ef841117014221","slug":"from-sachin-to-kohli-rohit-who-has-scored-the-most-centuries-in-list-a-cricket-top-batters-explained-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Most 100 in List-A: लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन? देखें शीर्ष-6 खिलाड़ियों की सूची","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Most 100 in List-A: लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन? देखें शीर्ष-6 खिलाड़ियों की सूची
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:57 AM IST
सार
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके बाद विराट कोहली और ग्राहम गूच जैसे दिग्गज इस सूची में शामिल हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में कोहली और रोहित के शतकों ने इस ऐतिहासिक बहस को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
विज्ञापन
1 of 7
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
- फोटो : Unacademy Road Safety World Series/PTI
लिस्ट-ए क्रिकेट को अक्सर वनडे क्रिकेट की रीढ़ कहा जाता है। यह वही मंच है जहां खिलाड़ी लंबे समय तक निरंतरता, तकनीक और मानसिक मजबूती का इम्तिहान देते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के पहले दिन विराट कोहली ने अपना 58वां और रोहित शर्मा ने 37वां लिस्ट-ए शतक जड़कर इस बहस को फिर से तेज कर दिया है कि आखिर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन है?
आइए, इस सूची में शामिल टॉप बल्लेबाजों को एक-एक कर समझते हैं। यह सूची केवल आंकड़ों की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन बल्लेबाजों की निरंतरता, क्लास और लंबे करियर का प्रमाण है। जहां सचिन तेंदुलकर अब भी शिखर पर हैं, वहीं विराट कोहली उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन शतक दूर हैं।
Trending Videos
2 of 7
सचिन तेंदुलकर
- फोटो : BCCI
सचिन तेंदुलकर: 60 शतक (538 पारियां)
लिस्ट-ए क्रिकेट में शतकों की बात हो और सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर न हो, ऐसा संभव ही नहीं। मास्टर ब्लास्टर ने 538 पारियों में 60 शतक जड़े। यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है। सचिन की सबसे बड़ी खासियत थी कि वह लगभग हर तरह की पिच और हालात में रन बनाते थे। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय वनडे तक, लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका दबदबा बेजोड़ रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
विराट कोहली
- फोटो : PTI
विराट कोहली: 58 शतक (330 पारियां)
विराट कोहली इस सूची में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने महज 330 पारियों में 58 शतक पूरे किए, जो उनकी असाधारण निरंतरता को दर्शाता है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लगाया गया ताजा शतक इस बात का संकेत है कि कोहली आज भी लिस्ट-ए क्रिकेट में पूरी तरह प्रासंगिक हैं और सचिन के रिकॉर्ड के सबसे करीब भी। कोहली ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंद में 131 रन की पारी खेली और अपनी टीम दिल्ली को जीत दिलाई।
ग्राहम गूच: 44 शतक (601 पारियां)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच ने 601 पारियों में 44 शतक लगाए। यह आंकड़ा बताता है कि गूच ने लंबा करियर खेला और लगातार रन बनाए। 80 और 90 के दशक में इंग्लिश क्रिकेट को मजबूती देने में उनका योगदान लिस्ट-ए आंकड़ों में साफ दिखाई देता है।
विज्ञापन
5 of 7
ग्रेम हिक
- फोटो : ICL
ग्रेम हिक: 40 शतक (630 पारियां)
जिम्बाब्वे में जन्मे और इंग्लैंड के लिए खेलने वाले ग्रेम हिक ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 40 शतक जड़े। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका करियर अपेक्षाओं के अनुरूप न रहा हो, लेकिन घरेलू और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड उन्हें महान बल्लेबाजों की कतार में खड़ा करता है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।