सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   “Last Prodigy Was Sachin”: Shashi Tharoor Backs Vaibhav Suryavanshi for India Call-Up

Vaibhav Suryavanshi: वैभव को लेकर शशि थरूर के इस बयान से मचा भूचाल! सचिन से की तुलना? चयनकर्ताओं से पूछा सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 25 Dec 2025 08:49 AM IST
सार

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है। शशि थरूर ने उन्हें सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए भारत के लिए जल्द मौका देने की बात कही है। आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि आईपीएल में प्रदर्शन के बाद उनका भारत कॉल-अप तय हो सकता है।

विज्ञापन
“Last Prodigy Was Sachin”: Shashi Tharoor Backs Vaibhav Suryavanshi for India Call-Up
सचिन, वैभव और शशि थरूर - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट को एक बार फिर एक असाधारण किशोर प्रतिभा ने चौंका दिया है। बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंदों पर 190 रन की तूफानी पारी खेली। इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार ने छह विकेट पर 574 रन बनाए, जो विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट-ए के इतिहास का अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है।
Trending Videos

आलोचनाओं का करारा जवाब
यह पारी ऐसे समय आई जब कुछ दिन पहले ही अंडर-19 एशिया कप फाइनल में असफलता के बाद वैभव की मानसिक मजबूती पर सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग, गजब की ताकत और मैच की समझ दिखाते हुए साबित कर दिया कि वह उम्र से कहीं आगे का क्रिकेट खेल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

शशि थरूर का बड़ा बयान
वैभव की इस ऐतिहासिक पारी से कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर भी खासे प्रभावित नजर आए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा। उन्होंने लिखा, 'पिछली बार जब किसी 14 साल के बच्चे ने इतना असाधारण और प्रोडिजियस टैलेंट (विलक्षण प्रतिभा) दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे। चयनकर्ता किस बात का इंतजार कर रहे हैं?'

आकाश चोपड़ा की भी हामी
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी इस पारी को असाधारण बताया। उनका मानना है कि अगर वैभव इसी तरह का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में भी दोहराते हैं, तो भारतीय टीम में उनका चयन रोक पाना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल हो जाएगा।

आईपीएल और आगे की राह
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए गए वैभव सूर्यवंशी के लिए आने वाला आईपीएल सीजन बेहद अहम होने वाला है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह बड़े मंच पर भी इसी बेखौफ अंदाज में रन बरसाते रहेंगे या फिर उन्हें सीखने के दौर से गुजरना पड़ेगा, जो हर महान खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed