सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli went past India captain Shubman Gill in the latest ICC ODI rankings Rohit maintains top spot
SA Inning
106/1 (17.5 ov)
Target: 359
Temba Bavuma 33(37)*
Aiden Markram 61 (59)
South Africa need 253 runs in 32.1 remaining overs

ICC Rankings: शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली को आईसीसी रैंकिंग में हुआ फायदा, गिल को पीछे छोड़ा; रोहित शीर्ष पर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 03 Dec 2025 06:21 PM IST
सार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, रोहित शर्मा बल्लेबाजों में शीर्ष पर मौजूद हैं।

विज्ञापन
Virat Kohli went past India captain Shubman Gill in the latest ICC ODI rankings Rohit maintains top spot
विराट कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी के दम पर बल्लेबाजी की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने गिल को पीछे छोड़ा जो गर्दन में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले सीरीज से बाहर हैं। 
Trending Videos

रोहित शीर्ष पर मौजूद
कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 गेंद में 135 रन की पारी खेली जो 50 ओवर के प्रारूप में उनका 52वां शतक था। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की थी। 37 साल के कोहली के अब 751 रैंकिंग अंक हैं। वह शीर्ष पर बरकरार पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (783), न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (766) और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764) से पीछे हैं। भारत के सीमित ओवरों के मुकाबलों के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी चोट से उबर रहे श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर बने हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुलदीप को भी हुआ फायदा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की सूची में एक स्थान के फायदे से छठे पायदान पर हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नौवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि गिल एक स्थान के नुकसान ने 12वें पायदान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 12वें से 14वें स्थान पर खिसक गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजों में बुमराह का दबदबा बरकरार
टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 879 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (846) पर 33 अंक की बढ़त बना रखी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में कमजोर प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 11वें से 13वें जबकि कुलदीप 13वें से 15वें स्थान पर खिसक गए। टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed