सब्सक्राइब करें
SA Inning
26/0 (4.4 ov)
Target: 359
Quinton De Kock 8(10)*
Aiden Markram 16 (18)
South Africa need 333 runs in 45.2 remaining overs

Virat Kohli: कप्तानी छोड़ने के बाद से और भी घातक हुए किंग कोहली, करीब हर दूसरे मैच में बना रहे 50 से ज्यादा रन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 03 Dec 2025 05:26 PM IST
सार

विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया है कि वह वनडे के महान खिलाड़ियों में क्यों गिने जाते हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उनका प्रदर्शन दिखाता है कि जिम्मेदारी कम हुई, लेकिन क्लास और भूख वैसी की वैसी रही...बल्कि और बढ़ गई। अगर यह लय ऐसे ही जारी रही, तो आने वाले समय में विराट क्रिकेट इतिहास के कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते नजर आएंगे।

विज्ञापन
Virat Kohli Becomes Even More Lethal After Leaving Captaincy, Scoring 50+ Runs in Almost Every Second ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आधुनिक युग के महान बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म से चर्चा में हैं। उन्होंने रायपुर वनडे में एक और शतक जड़ा। विराट ने 90 गेंद पर शतक पूरा किया, जो कि उनके वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक रहा। कोहली 93 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने मार्करम के हाथों कैच कराया।
Trending Videos
Virat Kohli Becomes Even More Lethal After Leaving Captaincy, Scoring 50+ Runs in Almost Every Second ODI
विराट कोहली और ऋतुराज - फोटो : PTI
ऋतुराज के साथ 195 रन की साझेदारी निभाई
उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी निभाई। ऋतुराज 105 रन बनाकर आउट हुए। इस शतक के साथ ही कोहली ने क्रिकेट जगत को यह संदेश दे दिया कि उनका खेल अभी भी चरम पर है और उनकी भूख पहले जैसी ही है। साथ ही उन्होंने 2027 वनडे विश्व कप के लिए भी अपना दावा पुख्ता कर दिया है। कोहली ने जब से वनडे की कप्तानी छोड़ी है, वह इस प्रारूप में और भी घातक हो गए हैं। ये हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। कोहली वनडे में करीब हर दूसरी पारी में 50 से ज्यादा रन बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Virat Kohli Becomes Even More Lethal After Leaving Captaincy, Scoring 50+ Runs in Almost Every Second ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
कप्तानी छोड़ने के बाद और भी घातक बने विराट
कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट पर दबाव कम होगा और वह पहले से भी अधिक सहज होकर रन बना पाएंगे। आंकड़े बताते हैं कि यह अनुमान बिल्कुल सही था। नीचे दिए गए आंकड़े साफ दिखाते हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली का खेल न सिर्फ बेहतर हुआ है, बल्कि वह एक बार फिर 'पीक विराट' मोड में वापस आ चुके हैं। यह वही मोड है, जिससे बड़े से बड़ा गेंदबाज उनसे डरता है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि प्रभावशाली और मैच-विनिंग पारियां खेल रहे हैं।

विराट कोहली (कप्तानी छोड़ने के बाद प्रदर्शन)

श्रेणी आंकड़े
मैच 53
पारी 50
नॉट आउट 7
रन 2323
सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166*
औसत 54.02
स्ट्राइक रेट 95.32
शतक 10
अर्धशतक 13
चौके 210
छक्के 36
Virat Kohli Becomes Even More Lethal After Leaving Captaincy, Scoring 50+ Runs in Almost Every Second ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान आखिरी सीरीज
विराट का बतौर वनडे कप्तान आखिरी मैच 28 मार्च 2021 को आया था। उन्होंने आखिरी बार वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पुणे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। वह सीरीज भारतीय टीम 2-1 से जीती थी। इसके बाद जैसे ही कोहली ने टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दिया, उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया। हालांकि, इसके बाद से कोहली का वनडे में बल्ला जमकर चला। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। 
विज्ञापन
Virat Kohli Becomes Even More Lethal After Leaving Captaincy, Scoring 50+ Runs in Almost Every Second ODI
विराट कोहली - फोटो : PTI
कोहली के आंकड़े कप्तानी छोड़ने के बाद
कोहली ने कप्तानी छोड़ने के बाद 53 वनडे मैचों की 50 पारियों में 54.02 की औसत और 95.32 के स्ट्राइक रेट से 2323 रन बनाए। इनमें 10 शतक और 13 अर्धशतक हैं। यानी 50 में से 23 पारियों में कोहली ने 50 से ज्यादा के स्कोर बनाए हैं। नाबाद 166 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। विराट के वनडे में बतौर कप्तान आखिरी मैच से लेकर अब तक भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ इस प्रारूप में  शुभमन गिल ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल के नाम इस दौरान 55 वनडे पारियों में 58.91 की औसत से 2769 रन हैं। हालांकि, शतक जड़ने के मामले में कोहली से ऊपर कोई नहीं है। गिल ने आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए। 

29 मार्च 2021 से अब तक वनडे में सबसे ज्यादा रन (भारतीय)

खिलाड़ी पारियां रन सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
औसत 100s 50s 4s 6s
शुभमन गिल 55 2769 208 58.91 8 15 313 59
विराट कोहली 50 2323 166* 54.02 10 13 210 36
रोहित शर्मा 50 2236 131 49.68 4 17 242 108
श्रेयस अय्यर 47 2104 128* 50.09 4 15 189 55
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed