IND Inning
315/5 (44.5 ov)
KL Rahul 41(26)*
Ravindra Jadeja 9 (13)
South Africa elected to bowl
{"_id":"6930165b58ec8ae1e30c9351","slug":"virat-kohli-second-consecutive-century-against-south-africa-indian-batter-odi-stats-and-records-news-updates-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: कोहली ने वनडे विश्व कप के लिए दावा किया मजबूत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा शतक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: कोहली ने वनडे विश्व कप के लिए दावा किया मजबूत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 03 Dec 2025 04:22 PM IST
सार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया। कोहली का इस सीरीज में यह लगातार दूसरा शतक है।
विज्ञापन
विराट कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए दावा मजबूत कर लिया है। कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगा दिया है। कोहली ने इससे पहले रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और अब रायपुर में भी उन्होंने इस फॉर्म में जारी रखते हुए शतक लगा दिया है। कोहली वे 90 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया।
Trending Videos
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक लगाया
कोहली का यह वनडे में 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84वां शतक है। कोहली पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और मजबूती दी है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली का यह वनडे में 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84वां शतक है। कोहली पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और मजबूती दी है। कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सभी से काफी आगे निकल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं। कोहली दूसरे मैच में 93 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब
पिछले कुछ समय से कोहली के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। लेकिन कोहली जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं और इस बारे में लगातार बात होती रही है कि वह दो साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट तक अपनी मैच फिटनेस कैसे बरकरार रखेंगे, लेकिन कोहली ने इस सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर आलोचकों को जवाब दे दिया है।
पिछले कुछ समय से कोहली के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। लेकिन कोहली जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं और इस बारे में लगातार बात होती रही है कि वह दो साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट तक अपनी मैच फिटनेस कैसे बरकरार रखेंगे, लेकिन कोहली ने इस सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर आलोचकों को जवाब दे दिया है।
13वीं बार लगातार तीसरी बार वनडे में बनाया 50+ स्कोर
कोहली ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा 50+ स्कोर बनाया। वहीं, लगातार तीसरे मैच में उन्होंने 50+ स्कोर बनाया। इससे पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 74 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन की पारी खेली थी। यह 13वीं बार है जब उन्होंने वनडे में लगातार तीन या इससे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाया है। इस प्रारूप में ये सर्वाधिक है। इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 11 बार ऐसा किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 10 बार वनडे में लगातार तीन मैचों में 50+ स्कोर बनाए हैं।
कोहली ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा 50+ स्कोर बनाया। वहीं, लगातार तीसरे मैच में उन्होंने 50+ स्कोर बनाया। इससे पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 74 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन की पारी खेली थी। यह 13वीं बार है जब उन्होंने वनडे में लगातार तीन या इससे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाया है। इस प्रारूप में ये सर्वाधिक है। इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 11 बार ऐसा किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 10 बार वनडे में लगातार तीन मैचों में 50+ स्कोर बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका-भारत के बीच वनडे की सबसे बड़ी साझेदारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के विकेट जल्द गंवा दिए थे जिसके बाद कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला। कोहली से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन गायकवाड़ शतक लगाने के बाद कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ ने 105 रन बनाए। कोहली और गायकवाड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई। यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसी भी विकेट के लिए वनडे में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। कोहली और गायकवाड़ की जोड़ी ने इस मामले में सचिन और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस टीम के खिलाफ ग्वालियर में 2010 में 194 रनों की साझेदारी की थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के विकेट जल्द गंवा दिए थे जिसके बाद कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला। कोहली से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन गायकवाड़ शतक लगाने के बाद कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ ने 105 रन बनाए। कोहली और गायकवाड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई। यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसी भी विकेट के लिए वनडे में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। कोहली और गायकवाड़ की जोड़ी ने इस मामले में सचिन और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस टीम के खिलाफ ग्वालियर में 2010 में 194 रनों की साझेदारी की थी।
सबसे आगे निकले कोहली
कोहली ने 11वीं बार वनडे में लगातार दो शतक लगाए हैं और वह इस मामले में सभी से काफी आगे हैं। भारत ही क्या अन्य कोई भी देश का बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब भी नहीं है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने वनडे में छह बार लगातार दो शतक लगाए हैं।
कोहली ने 11वीं बार वनडे में लगातार दो शतक लगाए हैं और वह इस मामले में सभी से काफी आगे हैं। भारत ही क्या अन्य कोई भी देश का बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब भी नहीं है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने वनडे में छह बार लगातार दो शतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा शतक
कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे में लगातार तीसरा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में नाबाद 101 रन बनाए थे। इसके बाद रांची में 135 रन और अब 102 रनों की पारी खेली। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मामले में केन विलियमसन की बराबरी कर ली है।
कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे में लगातार तीसरा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में नाबाद 101 रन बनाए थे। इसके बाद रांची में 135 रन और अब 102 रनों की पारी खेली। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मामले में केन विलियमसन की बराबरी कर ली है।