IND Inning
317/5 (45 ov)
Ravindra Jadeja 9(13)*
KL Rahul 43 (27)
South Africa elected to bowl
{"_id":"6930096ce5930abc430ece98","slug":"wpl-2026-harmanpreet-s-opinion-was-crucial-in-the-wpl-auction-says-mumbai-indians-mentor-jhulan-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: 'डब्ल्यूपीएल नीलामी में हरमनप्रीत की राय महत्वपूर्ण रही', मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन का बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2026: 'डब्ल्यूपीएल नीलामी में हरमनप्रीत की राय महत्वपूर्ण रही', मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन का बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 03 Dec 2025 03:27 PM IST
सार
मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे सफल टीम रही है। उसने 2023 में इसकी शुरुआत के बाद से दो बार खिताब जीता है।
विज्ञापन
बाएं से- चार्लोट, झूलन और हरमनप्रीत
- फोटो : MIW TWitter
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कोच और मेंटर (मार्गदर्शक) झूलन गोस्वामी ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की हाल में हुई नीलामी के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर की सलाह के कारण ही टीम आक्रामक ऑलराउंडर अमेलिया केर और तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल जैसी खिलाड़ियों को अपने से जोड़ने में सफल रही।
मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे सफल टीम रही है। उसने 2023 में इसकी शुरुआत के बाद से दो बार खिताब जीता है।
नीलामी में हरमनप्रीत की भूमिका के बारे में झूलन ने जियो स्टार से कहा, 'कप्तान के रूप में नीलामी की योजना बनाते समय हरमन की सलाह हमेशा महत्वपूर्ण होती है। आखिरकार वह इस टीम का नेतृत्व करती हैं और अविश्वसनीय रूप से सफल रही हैं।'
उन्होंने कहा, 'पूरी नीलामी प्रक्रिया में उनकी राय सबसे महत्वपूर्ण रही है। हमारा काम मैदान के अंदर और बाहर उनका समर्थन करना है। नीलामी के दौरान उनकी उपस्थिति से बहुत बड़ा फायदा हुआ। उनकी राय बहुत मायने रखती थी और उन्होंने एक अच्छी टीम तैयार करने में मदद की।'
Trending Videos
मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे सफल टीम रही है। उसने 2023 में इसकी शुरुआत के बाद से दो बार खिताब जीता है।
नीलामी में हरमनप्रीत की भूमिका के बारे में झूलन ने जियो स्टार से कहा, 'कप्तान के रूप में नीलामी की योजना बनाते समय हरमन की सलाह हमेशा महत्वपूर्ण होती है। आखिरकार वह इस टीम का नेतृत्व करती हैं और अविश्वसनीय रूप से सफल रही हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, 'पूरी नीलामी प्रक्रिया में उनकी राय सबसे महत्वपूर्ण रही है। हमारा काम मैदान के अंदर और बाहर उनका समर्थन करना है। नीलामी के दौरान उनकी उपस्थिति से बहुत बड़ा फायदा हुआ। उनकी राय बहुत मायने रखती थी और उन्होंने एक अच्छी टीम तैयार करने में मदद की।'