IND Inning
322/5 (45.5 ov)
KL Rahul 45(29)*
Ravindra Jadeja 12 (16)
South Africa elected to bowl
{"_id":"692ff4732e787add860dca0e","slug":"india-opener-shubman-gill-is-on-track-with-his-neck-injury-recovery-ahead-of-the-south-africa-t20i-series-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shubhman Gill: शुभमन गिल ने सीओई में शुरू किया रिहैब, इस दिन देंगे फाइनल टेस्ट; टी20 सीरीज के लिए मिलेगा मौका?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shubhman Gill: शुभमन गिल ने सीओई में शुरू किया रिहैब, इस दिन देंगे फाइनल टेस्ट; टी20 सीरीज के लिए मिलेगा मौका?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:57 PM IST
सार
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से उबर रहे हैं और वापसी की राह पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हालांकि, उनका खेलना तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह सीरीज के कुछ मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
विज्ञापन
शुभमन गिल और गौतम गंभीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बंगलूरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू कर दिया है। गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करता है क्योंकि वह अभी गर्दन की चोट से उबर रहे हैं। गिल ने हल्का बल्लेबाजी अभ्यास किया और उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है। अगले कुछ दिन वह कठिन ट्रेनिंग करेंगे और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांच दिसंबर को वह फाइनल टेस्ट देंगे जिससे यह पता चलेगा कि वह टी20 सीरीज में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं।
Trending Videos
कोलकाता टेस्ट में गिल को लगी थी चोट
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। गिल दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं हुए और वनडे सीरीज से भी उन्हें बाहर रखा गया। गिल सोमवार को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे।
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। गिल दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं हुए और वनडे सीरीज से भी उन्हें बाहर रखा गया। गिल सोमवार को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल की फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ आशावादी है, लेकिन सावधानी भी बरत रहा है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए उनका फिट होना काफी महत्वपूर्ण है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुधवार को टीम घोषित हो सकती है। गिल का इस सीरीज में खेलना तय नहीं है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वह इसमें हिस्सा ही नहीं ले सकते। इस बात की भी संभावना है कि वह आखिरी दो या तीन मैच खेलें, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि सीओई में उनकी चोट का आकलन कर रहे विशेषज्ञों की क्या राय रहती है।
पांड्या की वापसी संभव
भारतीय टीम के अनुभवी ऑलरआउंडर हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन हार्दिक की वापसी से संतुष्ट है। हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ नाबाद 77 रन बनाए। यह उनका पिछले दो महीने से अधिक समय में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारतीय टीम के अनुभवी ऑलरआउंडर हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन हार्दिक की वापसी से संतुष्ट है। हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ नाबाद 77 रन बनाए। यह उनका पिछले दो महीने से अधिक समय में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे।
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत नौ दिसंबर को कटक में होने वाले पहले मैच से होगी। इसके बाद दोनों टीमें 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़, 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में सीरीज के शेष मुकाबले खेलेंगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत नौ दिसंबर को कटक में होने वाले पहले मैच से होगी। इसके बाद दोनों टीमें 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़, 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में सीरीज के शेष मुकाबले खेलेंगी।