सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WC 2023, IND vs PAK: Viewership record broken again in India-Pakistan match, 3.5 crorewatched match on OTT

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में फिर टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 3.5 करोड़ दर्शकों ने ओटीटी पर देखा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 14 Oct 2023 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार

विश्व कप के इस मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत-पाकिस्तान ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने एक महीने पहले एशिया कप 2023 के दौरान बनाया था।

WC 2023, IND vs PAK: Viewership record broken again in India-Pakistan match, 3.5 crorewatched match on OTT
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला गया। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। करीब 1.30 लाख दर्शक मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। जहां मैदान पर इस मैच का क्रेज बना रहा, वहीं ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस महामुकाबले को रिकॉर्ड तादाद में लोगों ने लाइव देखा। विश्व कप के इस मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 
loader
Trending Videos


भारत-पाकिस्तान का मैच तीन करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ हॉटस्टार पर देख रहे थे। हॉटस्टार की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। इस समय 3.1 करोड़ लोग एक साथ हॉस्टार पर यह मैच देख रहे थे। हालांकि, बाद में यह आंकड़ा और भी आगे गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

भारत-पाकिस्तान ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने एक महीने पहले एशिया कप 2023 के दौरान बनाया था। दरअसल, विश्व मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार यानी ओटीटी पर रिकॉर्ड 3.5 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। यह अब तक का रिकॉर्ड है। अब तक किसी क्रिकेट मैच में इतनी तादाद में लोगों ने लाइव नहीं देखा था।

इससे पहले का रिकॉर्ड भी भारत-पाकिस्तान मैच के नाम है। एशिया कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले को 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था। तब उसने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस जानकारी को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी विश्व कप में खेले गए मुकाबले को 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा था। वहीं, 2019 वनडे विश्व कप के भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को 2.52 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था।

यह साबित करता है भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैंस के बीच कितना क्रेज है। इतना ही नहीं, तभी इस मैच के लिए आईसीसी, एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई इतनी तैयारियां करता है। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई थी। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed