सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   West Indies announced test squad for series against India Tagenarine Chanderpaul, Alick Athanaze recalled

IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, चंद्रपॉल और अथानाजे को मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 16 Sep 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
सार

वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ इस सीरीज से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज के हाथों में होगी, जबकि जोमेल वारिकन उपकप्तान हैं।

West Indies announced test squad for series against India Tagenarine Chanderpaul, Alick Athanaze recalled
वेस्टइंडीज टीम - फोटो : CWI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज के लिए पूर्व कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को मौका नहीं मिला है, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे को टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज को दो से छह अक्तूबर तक अहमदाबाद और 10 से 14 अक्तूबर के बीच नई दिल्ली में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं। 
loader
Trending Videos

डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा भारत
वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ इस सीरीज से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज के हाथों में होगी, जबकि जोमेल वारिकन उपकप्तान हैं। चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउडर खेरी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। भारत के पिछले दौरे (2018) पर टीम की अगुआई करने वाले ब्रेथवेट ने इस साल मार्च में कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी वेबसाइट पर कहा, चंद्रपॉल और अथानाजे को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि पियरे को वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में मजबूत प्रदर्शन के बाद टीम में दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में उन्होंने 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए थे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है...
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैम्पबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रिव्स, शाई होप (विकेटकीपर), तेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।
डेरेन सैमी (मुख्य कोच), फ्लॉय रिएफेर (बल्लेबाजी कोच), रवि रामपॉल (गेंदबाजी कोच), रेयन ग्रिफिथ (फील्डिंग कोच)।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed