सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Who is Aman Rao Cricketer Career Profile Double Century in Vijay Hazare Trophy Check Record Stats

Vijay Hazare Trophy: कौन हैं अमन राव? अमेरिका में जन्मे, बंगाल के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक; बनाया कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 06 Jan 2026 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव ने मंगलवार को बंगाल के खिलाफ मुकाबले में नाबाद दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए।

Who is Aman Rao Cricketer Career Profile Double Century in Vijay Hazare Trophy Check Record Stats
अमन राव - फोटो : BCCI Domestic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। मंगलवार को राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में 21 वर्षीय अमन ने नाबाद 200 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने न सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट विशेषज्ञों को भी चौंका दिया।
Trending Videos

राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा
अमन राव को हाल ही में आईपीएल 2026 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। बंगाल के खिलाफ खेली गई इस यादगार पारी में अमन ने 154 गेंदों पर 12 चौके और 13 छक्के जड़े। उन्होंने मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। खास बात यह रही कि अमन ने अपना दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कौन हैं अमन राव?
अमन राव का जन्म विस्कॉन्सिन, अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश हैदराबाद में हुई। वह अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 160 से अधिक है, जो उन्हें एक विस्फोटक शीर्ष क्रम का बल्लेबाज बनाता है। अमन ने अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में 381 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ा, जिसमें उन्होंने शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में 24 रन ठोके। इसी शानदार फॉर्म का फायदा उन्हें आईपीएल नीलामी में मिला।

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज
अमन राव विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले हैदराबाद के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कुल मिलाकर वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं। इसके अलावा अमन मौजूदा सीजन में ओडिशा के स्वस्तिक समाल के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
  • नारायण जगदीशन (तमिलनाडु) – 277 बनाम अरुणाचल प्रदेश (2022)
  • पृथ्वी शॉ (मुंबई) – 227* बनाम पुडुचेरी (2021)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र) – 220* बनाम उत्तर प्रदेश (2022)
  • संजू सैमसन (केरल) – 212* बनाम गोवा (2019)
  • स्वस्तिक समाल (ओडिशा) – 212 बनाम सौराष्ट्र (2025)
  • यशस्वी जायसवाल (मुंबई) – 203 बनाम झारखंड (2019)
  • कर्ण कौशल (उत्तराखंड) – 202 बनाम सिक्किम (2018)
  • समर्थ व्यास (सौराष्ट्र) – 200 बनाम मणिपुर (2022)
  • अमन राव (हैदराबाद) – 200 बनाम बंगाल (2026)*
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed