{"_id":"66eb00ad9daecd461701f0b0","slug":"yash-dayal-credits-his-ipl-2023-setback-against-rinku-singh-for-shaping-his-resilience-after-maiden-india-call-2024-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs BAN: यश ने बताया किस तरह रिंकू सिंह के उस ओवर ने उनकी मदद की, भारतीय टीम में चुने जाने पर कही ये बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs BAN: यश ने बताया किस तरह रिंकू सिंह के उस ओवर ने उनकी मदद की, भारतीय टीम में चुने जाने पर कही ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 18 Sep 2024 10:03 PM IST
विज्ञापन
सार
पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश के अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे और टीम को जीत दिलाई थी।

यश दयाल-रिंकू सिंह
- फोटो : IPL

Trending Videos
विस्तार
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज यश दयाल ने रिंकू सिंह के खिलाफ आईपीएल 2023 में फेंके गए उस ओवर पर बयान दिया है जिसमें रिंकू ने 30 रन जुटाए थे। दयाल का मानना है कि रिंकू के उन पांच छक्कों ने उनके पेशेवर करियर को धार देने में मदद की। मालूम हो कि पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश के अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे और टीम को जीत दिलाई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ साक्षात्कार में दयाल ने बताया कि वो पल अभी भी उनके आंखों के सामने दिखता है, लेकिन इससे वह टूटे नहीं और उन्हें सीख मिली कि कठिन समय का सामना किस तरह करना है। टीम को मिली हार की निराशा के बावजूद इस अनुभव ने दयाल को मानसिक और क्रिकेटर के तौर पर मजबूत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दयाल ने कहा, मेरे अंदर ये घबराहट थी। मैं यह भी सोच रहा था कि मुझे हमेशा मुख्य ओवर क्यों फेंकने पड़ते हैं। अब मैं समझता हूं कि मैं मुख्य ओवर फेंकता हूं क्योंकि टीम को मेरी जरूरत है। मैं वो व्यक्ति हूं जो मैच जिता सकता है। ईमानदारी से कहूं तो आज भी मुझे वो ओवर याद आता है। पहले मैं इससे डर जाता था, लेकिन अब किसी भी स्थिति का आनंद उठाता हूं।
भारतीय टीम में चयन होने से भावुक हुए दयाल
दयाल ने बताया कि जब उनका भारतीय टीम में चयन हुआ तो उनका और परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका सफर काफी कठिन रहा। दयाल ने कहा, मैं बेंगलुरु में टीम होटल में था और टीवी देख रहा था, तब मुझे मेरे दोस्त का मैसेज आया कि मैं भारत की टेस्ट टीम में चुना गया हूं। मैंने उसकी बात का विश्वास नहीं किया, लेकिन कुछ देर बाद मैंने बीसीसीआई की वेबसाइट पर टेस्ट टीम में अपना नाम देखा। तुरंत ही मैंने अपना फोन बगल में रखा और उस अहसास को समझने की कोशिश की। मैं बहुत भावुक हो गया था, क्योंकि टेस्ट टीम में चुना जाना बड़ी बात है। मैं अपने लंबे सफर के बारे में सोचने लगा। तब मैंने अपने परिवार से बात की। मेरी मां और बहन दोनों इतने ही भावुक थे। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे।
दयाल ने बताया कि जब उनका भारतीय टीम में चयन हुआ तो उनका और परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका सफर काफी कठिन रहा। दयाल ने कहा, मैं बेंगलुरु में टीम होटल में था और टीवी देख रहा था, तब मुझे मेरे दोस्त का मैसेज आया कि मैं भारत की टेस्ट टीम में चुना गया हूं। मैंने उसकी बात का विश्वास नहीं किया, लेकिन कुछ देर बाद मैंने बीसीसीआई की वेबसाइट पर टेस्ट टीम में अपना नाम देखा। तुरंत ही मैंने अपना फोन बगल में रखा और उस अहसास को समझने की कोशिश की। मैं बहुत भावुक हो गया था, क्योंकि टेस्ट टीम में चुना जाना बड़ी बात है। मैं अपने लंबे सफर के बारे में सोचने लगा। तब मैंने अपने परिवार से बात की। मेरी मां और बहन दोनों इतने ही भावुक थे। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे।
दयाल ने आईपीएल डेब्यू में काफी प्रभावित किया था और 2022 सत्र में नौ मैचों में 11 विकेट लिए थे। हालांकि, इसके अगले साल रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2024 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व किया और 14 मैचों में 15 विकेट झटके तथा टीम को क्वालिफिकेशन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।