{"_id":"65bf140dbd543986180424ff","slug":"yashasvi-jaiswal-gautam-gambhir-said-let-yashasvi-play-do-not-exaggerate-the-achievements-2024-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yashasvi Jaiswal: गौतम गंभीर बोले- यशस्वी को खेलने दें, उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Yashasvi Jaiswal: गौतम गंभीर बोले- यशस्वी को खेलने दें, उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 04 Feb 2024 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
Gautam Gambhir on Yashasvi Jaiswal: गंभीर ने कहा, मैं यशस्वी को बधाई देता हूं। मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि यशस्वी को खेलने दें। हमने पहले भी देखा है कि भारत में खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं। इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है।

यशस्वी जायसवाल
- फोटो : BCCI

Trending Videos
विस्तार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उम्मीदों का बोझ बढ़ जाता है जिसका उनके जैसे युवा खिलाड़ियों के खेल पर प्रतिकूल असर पड़ता है। भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक जड़ा।
गंभीर ने कहा, मैं यशस्वी को बधाई देता हूं। मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि यशस्वी को खेलने दें। हमने पहले भी देखा है कि भारत में खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं। इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाते। यशस्वी को अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिए।
यशस्वी जायसवाल ने छह टेस्ट की 11 पारियों में 57.91 के औसत से 637 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं। इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वह दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं, 17 टी20 में 33.47 के औसत और 161.94 के स्ट्राइक रेट से जायसवाल ने 502 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्हें अब तक वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन आने वाले समय में वह तीनों फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
गंभीर ने कहा, मैं यशस्वी को बधाई देता हूं। मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि यशस्वी को खेलने दें। हमने पहले भी देखा है कि भारत में खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं। इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाते। यशस्वी को अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यशस्वी जायसवाल ने छह टेस्ट की 11 पारियों में 57.91 के औसत से 637 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं। इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वह दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं, 17 टी20 में 33.47 के औसत और 161.94 के स्ट्राइक रेट से जायसवाल ने 502 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्हें अब तक वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन आने वाले समय में वह तीनों फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।