{"_id":"696efcf72c263fdd5e005330","slug":"mr-expert-of-cricket-has-suggestions-virat-kohli-s-brother-rips-into-sanjay-manjrekar-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kohli vs Manjrekar: इंदौर में कोहली के शतक के बाद मांजरेकर पर फिर बरसे उनके भाई? बोले- मिस्टर एक्सपर्ट को...","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Kohli vs Manjrekar: इंदौर में कोहली के शतक के बाद मांजरेकर पर फिर बरसे उनके भाई? बोले- मिस्टर एक्सपर्ट को...
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार
विराट कोहली के इंदौर शतक के बाद भाई विकास कोहली ने संजय मांजरेकर पर फिर तंज कसा। मांजरेकर ने वनडे को आसान फॉर्मैट बताते हुए कोहली के फैसले पर सवाल उठाए थे। विकास कोहली पहले भी कई बार अप्रत्यक्ष रूप से मांजरेकर को निशाना बना चुके हैं।
विराट कोहली और संजय मांजरेकर
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में विराट कोहली के शतक के बाद उनके भाई विकास कोहली ने संजय मांजरेकर पर एक बार फिर कटाक्ष किया है। मांजरेकर के उन बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है जिनमें उन्होंने वनडे को शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के लिए आसान फॉर्मैट बताया था और कोहली के सिर्फ 50 ओवर क्रिकेट खेलने के फैसले पर निराशा जताई थी।
Trending Videos
मांजरेकर की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
कुछ समय पहले संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह केवल वनडे खेलकर निराश कर रहे हैं। मांजरेकर के शब्द थे, 'एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए वनडे सबसे आसान फॉर्मैट है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से चले गए और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पांच साल तक संघर्ष किया और टेस्ट औसत गिरता गया।'
कुछ समय पहले संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह केवल वनडे खेलकर निराश कर रहे हैं। मांजरेकर के शब्द थे, 'एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए वनडे सबसे आसान फॉर्मैट है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से चले गए और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पांच साल तक संघर्ष किया और टेस्ट औसत गिरता गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विराट कोहली अपने भाई-बहनों के साथ। (दाएं विकास कोहली)
- फोटो : Instagram
इंदौर में शतक और भाई का तीखा जवाब
इसके बाद इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली। टीम भले लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी, लेकिन शतक के बाद सोशल मीडिया पर बहस फिर छिड़ गई। विकास कोहली ने थ्रेड्स पर लिखा, मिस्टर एक्सपर्ट ऑफ क्रिकेट के पास सबसे आसान फॉर्मैट के लिए कुछ सुझाव हैं क्या? करने के लिए मैदान में होना पड़ता है, कहना आसान है।' यह पोस्ट साफ तौर पर मांजरेकर की टिप्पणी पर तंज था।
इसके बाद इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली। टीम भले लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी, लेकिन शतक के बाद सोशल मीडिया पर बहस फिर छिड़ गई। विकास कोहली ने थ्रेड्स पर लिखा, मिस्टर एक्सपर्ट ऑफ क्रिकेट के पास सबसे आसान फॉर्मैट के लिए कुछ सुझाव हैं क्या? करने के लिए मैदान में होना पड़ता है, कहना आसान है।' यह पोस्ट साफ तौर पर मांजरेकर की टिप्पणी पर तंज था।
पहले भी कर चुके हैं हमला
यह पहली बार नहीं है जब विकास कोहली ने मांजरेकर पर निशाना साधा हो। वडोदरा में विराट की 93 रन की पारी के बाद उन्होंने लिखा था, 'वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न... कुछ दिनों पहले किसी ने अपना ज्ञान दिया था... बोलना आसान होता है, करना नहीं।' एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इन वक्तव्यों को सीधे मांजरेकर पर हमला माना, हालांकि विकास ने नाम नहीं लिया।
यह पहली बार नहीं है जब विकास कोहली ने मांजरेकर पर निशाना साधा हो। वडोदरा में विराट की 93 रन की पारी के बाद उन्होंने लिखा था, 'वनडे कितना आसान फॉर्मैट है न... कुछ दिनों पहले किसी ने अपना ज्ञान दिया था... बोलना आसान होता है, करना नहीं।' एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इन वक्तव्यों को सीधे मांजरेकर पर हमला माना, हालांकि विकास ने नाम नहीं लिया।
क्या है बहस का मूल मुद्दा?
बहस का केंद्र यह है कि विराट कोहली ने टेस्ट छोड़कर केवल वनडे खेलना क्यों चुना और क्या वनडे सच में आसान फॉर्मैट है? क्रिकेट विश्लेषकों की राय अलग-अलग है, लेकिन संजय मांजरेकर की राय से फैंस और विकास कोहली सहमत नहीं दिखते।
बहस का केंद्र यह है कि विराट कोहली ने टेस्ट छोड़कर केवल वनडे खेलना क्यों चुना और क्या वनडे सच में आसान फॉर्मैट है? क्रिकेट विश्लेषकों की राय अलग-अलग है, लेकिन संजय मांजरेकर की राय से फैंस और विकास कोहली सहमत नहीं दिखते।