{"_id":"695dd8045a7dc41930038356","slug":"new-zealand-announce-squad-and-schedule-for-icc-men-s-t20-world-cup-2026-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, सैंटनर कप्तान; RCB के इस गेंदबाज को पहली बार मौका","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, सैंटनर कप्तान; RCB के इस गेंदबाज को पहली बार मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वेलिंगटन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 07 Jan 2026 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अनुभवी टीम घोषित की है, जिसमें जैकब डफी को पहली बार मौका मिला है। मिच सैंटनर कप्तानी करेंगे। मजबूत गेंदबाजी, संतुलित ऑलराउंडर और अनुभवी बल्लेबाजों के साथ ब्लैककैप्स ग्रुप डी में खिताब की चुनौती पेश करने उतरेंगे।
न्यूजीलैंड टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आगामी टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का एलान हो चुका है। तेज गेंदबाज जैकब डफी को भी 15 सदस्यीय अनुभवी ब्लैककैप्स टीम में शामिल किया गया है। 31 वर्षीय डफी इस टीम में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलेंगे। यह टूर्नामेंट अगले महीने भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
Trending Videos
अनुभव से भरी न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड की यह टीम कुल 1064 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखती है। टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे, जो अपने करियर का नौवां सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। डफी मौजूदा समय में आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डफी ने 2025 में 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 की औसत से कुल 81 विकेट झटके, जिससे उन्होंने सर रिचर्ड हेडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड (79 विकेट) तोड़ दिया। उनकी यही निरंतरता उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दिलाने का बड़ा कारण बनी। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें आरसीबी ने हाल ही में ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था।
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: 'अजीत अगरकर को 10/10 मिलना चाहिए', भारत की टी20 विश्व कप टीम पर हरभजन सिंह ने क्यों कहा ऐसा?
न्यूजीलैंड की यह टीम कुल 1064 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखती है। टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे, जो अपने करियर का नौवां सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। डफी मौजूदा समय में आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डफी ने 2025 में 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 की औसत से कुल 81 विकेट झटके, जिससे उन्होंने सर रिचर्ड हेडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड (79 विकेट) तोड़ दिया। उनकी यही निरंतरता उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दिलाने का बड़ा कारण बनी। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें आरसीबी ने हाल ही में ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था।
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: 'अजीत अगरकर को 10/10 मिलना चाहिए', भारत की टी20 विश्व कप टीम पर हरभजन सिंह ने क्यों कहा ऐसा?
विज्ञापन
विज्ञापन
जैकब डफी
- फोटो : ANI
गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्प
तेज गेंदबाजी विभाग में डफी के साथ लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने शामिल हैं, जबकि जिमी नीशम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। स्पिन विकल्पों में ईश सोढ़ी के अलावा माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं।
तेज गेंदबाजी विभाग में डफी के साथ लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने शामिल हैं, जबकि जिमी नीशम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। स्पिन विकल्पों में ईश सोढ़ी के अलावा माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं।
बल्लेबाजी क्रम और विकेटकीपिंग
टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों में फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टिम सिफर्ट शामिल हैं। टिम सिफर्ट भारत में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह हाल ही में बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए शतक भी जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Video: फिर ठुकराया वड़ा पाव! रोहित शर्मा का फिटनेस फोकस हुआ वायरल, फैन को देख इस तरह किया इनकार
टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों में फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टिम सिफर्ट शामिल हैं। टिम सिफर्ट भारत में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह हाल ही में बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए शतक भी जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Video: फिर ठुकराया वड़ा पाव! रोहित शर्मा का फिटनेस फोकस हुआ वायरल, फैन को देख इस तरह किया इनकार
मिचेल सैंटनर
- फोटो : PTI
फिटनेस और बैकअप प्लान
एलेन, चैपमैन, फर्ग्यूसन, हेनरी और सैंटनर चोट से वापसी की प्रक्रिया में हैं और टूर्नामेंट तक फिट रहने की उम्मीद है। काइल जेमीसन को तेज गेंदबाजी रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रखा गया है।
एलेन, चैपमैन, फर्ग्यूसन, हेनरी और सैंटनर चोट से वापसी की प्रक्रिया में हैं और टूर्नामेंट तक फिट रहने की उम्मीद है। काइल जेमीसन को तेज गेंदबाजी रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रखा गया है।
ग्रुप और शेड्यूल
ब्लैककैप्स को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और यूएई के साथ रखा गया है। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला आठ फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'भारत में विश्व कप खेलो या अंक गंवाओ..', आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया अल्टीमेटम?
ब्लैककैप्स को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और यूएई के साथ रखा गया है। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला आठ फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
न्यूजीलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल
| मुकाबला | तारीख | स्थान |
|---|---|---|
| न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान | 8 फरवरी | चेन्नई |
| न्यूजीलैंड vs UAE | 10 फरवरी | चेन्नई |
| न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका | 15 फरवरी | अहमदाबाद |
| न्यूजीलैंड vs कनाडा | 17 फरवरी | चेन्नई |
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'भारत में विश्व कप खेलो या अंक गंवाओ..', आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया अल्टीमेटम?
मैट हेनरी
- फोटो : ANI
टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी।
रिजर्व: काइल जेमीसन
रिजर्व: काइल जेमीसन