Rohit Sharma Video: फिर ठुकराया वड़ा पाव! रोहित शर्मा का फिटनेस फोकस हुआ वायरल, फैन को देख इस तरह किया इनकार
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा ने एक बार फिर फैन के वड़ा पाव ऑफर को ठुकरा दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद रोहित पूरी तरह फिटनेस और वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। रिकॉर्ड्स से भरे शानदार साल के बाद ‘हिटमैन’ नए सीज़न के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।
विस्तार
वायरल वीडियो में रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं, तभी एक फैन उनसे मराठी में पूछता है- रोहित भैया, वड़ापाव पाहिजे का? इसका मतलब है रोहित भैया, क्या आपको वड़ापाव चाहिए?
इसके जवाब में हिटमैन बिना कुछ कहे हाथ हिलाकर मना कर देते हैं और दूसरी तरफ घूम जाते हैं। यह पल फैंस को खूब भा गया।
After the practice session ended, when Rohit Sharma came out, the fans jokingly said, "Rohit bhaiya, vadapav pahije ka" and
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 6, 2026
Rohit just waved his hand and replied, "No" 😂❤️
bRO always enjoy with his fans❤️ pic.twitter.com/euco1nvMqs
टेस्ट क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का पूरा ध्यान अब फिटनेस और वनडे क्रिकेट पर है। हाल के महीनों में उनका शारीरिक ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आया है। मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले खेलने के बाद रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
रोहित शर्मा ने खुद भी इंस्टाग्राम पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया। फिट और फोकस्ड हिटमैन को देखकर समर्थक उनकी वापसी से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान के लिए पिछला साल बेहद यादगार रहा। उन्होंने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और फाइनल में मैच जिताऊ 76 रन की पारी खेली। इसी दौरान वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज बने और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। 279 वनडे मैचों में उनके नाम अब 355 छक्के दर्ज हैं।
रोहित ने साल 2025 का अंत 14 पारियों में 650 रन, 50 की औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ किया। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक जमाए, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 121* रहा।