सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Rohit Sharma Rejects Vada Pav Offer Again, His Fitness-First Response Goes Viral

Rohit Sharma Video: फिर ठुकराया वड़ा पाव! रोहित शर्मा का फिटनेस फोकस हुआ वायरल, फैन को देख इस तरह किया इनकार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 Jan 2026 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा ने एक बार फिर फैन के वड़ा पाव ऑफर को ठुकरा दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद रोहित पूरी तरह फिटनेस और वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। रिकॉर्ड्स से भरे शानदार साल के बाद ‘हिटमैन’ नए सीज़न के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma Rejects Vada Pav Offer Again, His Fitness-First Response Goes Viral
रोहित शर्मा - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान एक फैन द्वारा दिए गए 'वड़ा पाव' के ऑफर को उन्होंने मुस्कराते हुए ठुकरा दिया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस के बीच रोहित के फिटनेस फोकस की जमकर तारीफ हो रही है।
Trending Videos

'रोहित भैया, वड़ापाव चाहिए क्या?'
वायरल वीडियो में रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं, तभी एक फैन उनसे मराठी में पूछता है- रोहित भैया, वड़ापाव पाहिजे का? इसका मतलब है रोहित भैया, क्या आपको वड़ापाव चाहिए?
इसके जवाब में हिटमैन बिना कुछ कहे हाथ हिलाकर मना कर देते हैं और दूसरी तरफ घूम जाते हैं। यह पल फैंस को खूब भा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद बदला अवतार
टेस्ट क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का पूरा ध्यान अब फिटनेस और वनडे क्रिकेट पर है। हाल के महीनों में उनका शारीरिक ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आया है। मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले खेलने के बाद रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की नेट्स की तस्वीर
रोहित शर्मा ने खुद भी इंस्टाग्राम पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया। फिट और फोकस्ड हिटमैन को देखकर समर्थक उनकी वापसी से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

रिकॉर्ड्स से भरा रहा पिछला साल
पूर्व भारतीय कप्तान के लिए पिछला साल बेहद यादगार रहा। उन्होंने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और फाइनल में मैच जिताऊ 76 रन की पारी खेली। इसी दौरान वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज बने और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

20,000 अंतरराष्ट्रीय रन और छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। 279 वनडे मैचों में उनके नाम अब 355 छक्के दर्ज हैं।

2025 का दमदार अंत
रोहित ने साल 2025 का अंत 14 पारियों में 650 रन, 50 की औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ किया। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक जमाए, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 121* रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed