{"_id":"5abbdf754f1c1bdc298b4677","slug":"death-of-woman-medicine-husband-charged-with","type":"story","status":"publish","title_hn":"जहरीली दवा से महिला की मौत, पति पर आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
जहरीली दवा से महिला की मौत, पति पर आरोप
banda
Updated Thu, 29 Mar 2018 12:01 AM IST
विज्ञापन
पोस्टमार्टम हाउस में मृतक महिला के शोकग्रस्त परिजन।
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
जहरीली दवा छिड़कते समय महिला की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। दूसरी तरफ मायके वालों ने पति पर मारपीट व जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। अन्य घटना में दो महिलाओं ने ससुराल जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कंपोटरपुरवा गांव की साधना विश्वकर्मा (30) पत्नी अशोक कुमार की मंगलवार की शाम मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में पति व जेठ राधेश्याम ने बताया कि मच्छर भगाने वाली जहरीली दवा छिड़कते समय अचानक साधना की हालत बिगड़ गई।
गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सीमावर्ती मध्यप्रदेश पन्ना थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी मृतक के भाई तेज बहादुर का कहना है कि घटना वाले दिन बहन ने फोन से बताया था कि अशोक ने शराब के नशे में उसकी पिटाई की है और काट डालने की बात कह रहा है। आरोप लगाया कि मारपीट कर जहरीली दवा पिलाकर मार दिया गया है। मृतका की दो पुत्रियां व एक पुत्र है। थानाध्यक्ष पंकज पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कंपोटरपुरवा गांव की साधना विश्वकर्मा (30) पत्नी अशोक कुमार की मंगलवार की शाम मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में पति व जेठ राधेश्याम ने बताया कि मच्छर भगाने वाली जहरीली दवा छिड़कते समय अचानक साधना की हालत बिगड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सीमावर्ती मध्यप्रदेश पन्ना थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी मृतक के भाई तेज बहादुर का कहना है कि घटना वाले दिन बहन ने फोन से बताया था कि अशोक ने शराब के नशे में उसकी पिटाई की है और काट डालने की बात कह रहा है। आरोप लगाया कि मारपीट कर जहरीली दवा पिलाकर मार दिया गया है। मृतका की दो पुत्रियां व एक पुत्र है। थानाध्यक्ष पंकज पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।