सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun News: 184 rural roads will be constructed in the Uttarakhand read all Updates in hindi

Dehradun News: प्रदेश में 184 ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने किए 1700 करोड़ रुपये किए मंजूर

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Wed, 10 Dec 2025 11:45 AM IST
सार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की।

विज्ञापन
Dehradun News: 184 rural roads will be constructed in the Uttarakhand read all Updates in hindi
उत्तराखंड सड़कें
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में 184 ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 1700 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर प्रदेश की कृषि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और ग्रामीण विकास को गति देने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

Trending Videos


बैठक के दौरान राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। जिनकी कुल लंबाई 1228 किलोमीटर होगी। सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से पीएम ग्राम सड़क योजना से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में प्रदेश की 946 सड़कें और 15 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके पुनर्निर्माण के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीमित संसाधनों वाले पर्वतीय राज्य के लिए यह क्षति चुनौतीपूर्ण है, ऐसी स्थिति में केंद्र से विशेष सहयोग अपेक्षित है। सीएम ने आपदा से क्षतिग्रस्त लगभग 5900 घरों की मरम्मत के लिए भी उत्तराखंड को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

वहीं, यह भी बताया कि राज्य के लगभग 90 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं, यहां फसलों को जंगली जानवरों से होने वाली क्षति एक गंभीर चुनौती है। इस पर सीएम ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई)-डीपीआर योजना के तहत घेराबंदी कार्यों को शामिल किए जाने पर केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढे़ं...Uttarakhand: अब रात नौ से छह बजे तक काम कर सकेंगी महिलाएं, अधिसूचना जारी, श्रम विभाग ने सभी नियम किए तय

फसलों की सुरक्षा के लिए अलग से हो बजट की व्यवस्था
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि फसलों की सुरक्षा और उत्पादन वृद्धि के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाए। इसके लिए आगामी पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की जाए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने धनराशि आवंटन का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed