Uttarkashi: भारत-चीन सीमा पर नेलांग में बनेगी पुलिस चौकी, शासन को प्रस्ताव भेजा, स्वीकृति मिलने का इंतजार
उत्तरकाशी जिले के एक बड़े क्षेत्र को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस चौकी में शामिल किया जाएगा। जिसमें नेलांग-जादूंग गांव को हर्षिल थाने के तहत शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कोतवाली सहित धरासू और मोरी, पुरोला में नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।
विस्तार
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेलांग में पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी के दोणी सहित चिन्यालीसौड़ के जोगत और बनचौरा क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इसमें जनपद के एक बड़े क्षेत्र को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस चौकी में शामिल किया जाएगा। जिसमें नेलांग-जादूंग गांव को हर्षिल थाने के तहत शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कोतवाली सहित धरासू और मोरी, पुरोला में नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।
पुलिस विभाग की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव के तहत हर्षिल थाने में नेलांग, कोतवाली में पिपली मंजकोट, धरासू में जोगत, बनचौरा, पुरोला में बर्नीगाड और मोरी में दोणी में पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इनके बनने से भारत-चीन सीमा पर सेना, आईटीबीपी और पुलिस की चौकसी भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: पौड़ी में पांच वर्षों में गुलदार ने ले ली 27 की जान, हमले में 105 घायल, इस साल पांच की हुई मौत
वहीं चिन्यालीसौड़ का जोगत और बनचौरा सहित मोरी का दोणी क्षेत्र भी दूरस्थ है। इन स्थानों पर पुलिस चौकी बनने से लोगों को मुख्य थानों तक पहुंचने के लिए करीब 50 से 80 किमी की दूरी बच जाएगी। एसपी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि जनपद में नेलांग सहित छह नई पुलिस चौकियों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।