{"_id":"680553ec4ce0064396071f32","slug":"730-lakh-rupees-were-cheated-by-luring-commission-in-review-on-telegram-dehradun-news-c-5-1-drn1081-669957-2025-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: टेलीग्राम पर रिव्यू में कमीशन के लालच में फंसा व्यक्ति, ऐसे हुई 7.30 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: टेलीग्राम पर रिव्यू में कमीशन के लालच में फंसा व्यक्ति, ऐसे हुई 7.30 लाख रुपये की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 21 Apr 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
नाला पानी रोड निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उन्हें तीन अप्रैल को कुछ लोगों ने टेलीग्राम एप पर संपर्क किया था। इसके बाद उनके साथ ठगी का खेल शुरू हुआ।

Telegram App
- फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विज्ञापन
विस्तार
साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से टेलीग्राम ग्रुप पर विभिन्न कंपनियों के रिव्यू कराने में कमीशन का लालच देकर 7.30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को शुरुआत में कुछ कमीशन दिया भी गया, लेकिन इसके बाद बड़ी रकम का लालच देकर यह धनराशि विभिन्न तिथियों में निवेश करा ली।

Trending Videos
पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि नाला पानी रोड निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उन्हें तीन अप्रैल को कुछ लोगों ने टेलीग्राम एप पर संपर्क किया था। उन्होंने कुछ कंपनियों की वेबसाइट को रिव्यू देने की बात कही थी। इसमें कमीशन भी दिया गया। इस पर पीड़ित ने सात अप्रैल को 10 हजार रुपये टेलीग्राम पर दिए गए बैंक खाते में जमा कर दिए। उन्होंने वेबसाइट का रिव्यू किया, जिसका उन्हें 500 रुपये कमीशन भी आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उन्होंने ज्यादा कमीशन के लिए नौ अप्रैल को एक लाख रुपये जमा कराए। मगर, इसका कोई कमीशन नहीं आया। इसके बाद कहा कि गोल्डन पैकेज लेंगे तो पांच गुना कमीशन मिलेगा। इसके भी उन्होंने दो लाख रुपये जमा कर दिए। दो दिन बाद फिर से डायमंड पैकेज के नाम पर धन जमा कराया गया। उन्होंने कई वेबसाइट के रिव्यू किए। इसका उन्हें कमीशन दर्शाया गया, लेकिन वह निकाल नहीं पाए।
Haridwar: गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हरियाणा के एक आरोपी के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो साइबर ठगों ने वह ग्रुप ही बंद कर दिया। पीड़ित ने ठगों के झांसे में आकर कुल 7.30 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा दिए। एसएचओ ने बताया कि साइबर थाने की प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में बैंक खातों की जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।