{"_id":"69469ef2598c169361068547","slug":"a-march-was-held-to-demand-the-return-of-land-belonging-to-a-religious-site-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-127518-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: धार्मिक स्थान की भूमि वापसी के लिए की पद यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: धार्मिक स्थान की भूमि वापसी के लिए की पद यात्रा
विज्ञापन
दिल्ली में धार्मिक स्थल की भूमि वापसी की मांग के लिए पदायात्रा निकालते श्रद्धालु। स्रोत जागरूक
विज्ञापन
- मंदिर दरगाह बाबा पीर रतन नाथ की संगत ने निकाली यात्रा
- तहसील परिसर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर। मंदिर दरगाह बाबा पीर रतन नाथ विकासनगर से जुड़ी संगत ने नगर में पद यात्रा निकाली। उन्होंने धार्मिक स्थान की दिल्ली में खाली कराई गई भूमि को वापस दिए जाने व धार्मिक भवन को पहुंचे नुकसान को ठीक कराने की मांग की। यात्रा में शामिल प्रवर्तकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित किए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगत विकासनगर स्थित मंदिर परिसर में एकत्रित हुई। जहां से सभी लोग सनातन के प्रतीक ध्वज लेकर पदयात्रा करते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंचे। इस दौरान पदयात्रा में शामिल हुए नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा वह दिल्ली सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं कि धार्मिक स्थल की भूमि वापस की जानी चाहिए। उन्होंने कहा प्राचीन गुरु गोरखनाथ का दिल्ली स्थित मंदिर बाबा पीर रतन नाथ बेहद प्राचीन स्थल है।
पद यात्रा में भारी संख्या में मंदिर दरगाह से जुड़ी संगत सहित अन्य धार्मिक स्थलों से आए लोगों ने भाग लिया। उन्होंने तहसील मुख्यालय में अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित किया।
पदयात्रा में अमरनाथ चावला, गोपाल चुग, भास्कर चुग, चेतना लोंगानी, भारत कालरा, हरि चुग, शिवकला साहनी, शालू चुग, कंवलनैन लोंगानी, हरिओम सपरा, मनीष कालरा, रमन ढिंगड़ा, नीलम कौर, गगन चावला, महेंद्र सिंह भंडारी, अमर चुग, विकास चावला, हरिओम कोहली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
- तहसील परिसर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर। मंदिर दरगाह बाबा पीर रतन नाथ विकासनगर से जुड़ी संगत ने नगर में पद यात्रा निकाली। उन्होंने धार्मिक स्थान की दिल्ली में खाली कराई गई भूमि को वापस दिए जाने व धार्मिक भवन को पहुंचे नुकसान को ठीक कराने की मांग की। यात्रा में शामिल प्रवर्तकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित किए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगत विकासनगर स्थित मंदिर परिसर में एकत्रित हुई। जहां से सभी लोग सनातन के प्रतीक ध्वज लेकर पदयात्रा करते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंचे। इस दौरान पदयात्रा में शामिल हुए नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा वह दिल्ली सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं कि धार्मिक स्थल की भूमि वापस की जानी चाहिए। उन्होंने कहा प्राचीन गुरु गोरखनाथ का दिल्ली स्थित मंदिर बाबा पीर रतन नाथ बेहद प्राचीन स्थल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पद यात्रा में भारी संख्या में मंदिर दरगाह से जुड़ी संगत सहित अन्य धार्मिक स्थलों से आए लोगों ने भाग लिया। उन्होंने तहसील मुख्यालय में अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित किया।
पदयात्रा में अमरनाथ चावला, गोपाल चुग, भास्कर चुग, चेतना लोंगानी, भारत कालरा, हरि चुग, शिवकला साहनी, शालू चुग, कंवलनैन लोंगानी, हरिओम सपरा, मनीष कालरा, रमन ढिंगड़ा, नीलम कौर, गगन चावला, महेंद्र सिंह भंडारी, अमर चुग, विकास चावला, हरिओम कोहली आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X