{"_id":"692574ebdda297fb380340bc","slug":"actress-arushi-nishank-said-films-will-become-new-identity-of-development-in-uttarakhand-goa-iffi-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arushi Nishank: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बोली अभिनेत्री-उत्तराखंड में फिल्में बनेंगी विकास की नई पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Arushi Nishank: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बोली अभिनेत्री-उत्तराखंड में फिल्में बनेंगी विकास की नई पहचान
अमर उजाला ब्यूरो,न्यूज डेस्क, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:42 AM IST
सार
55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में अभिनेत्री आरुषि निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्में विकास की नई पहचान बनेंगी।
विज्ञापन
अरुषि निशंक
- फोटो : अरुषि निशंक
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड की फिल्म निर्माता, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता अरुषि निशंक ने 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में हिस्सा लिया। उन्होंने इम्पैक्ट प्रोड्यूसिंग के विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्में विकास की नई पहचान बनेंगी।
Trending Videos
उन्होंने युवा पीढ़ी की चेतना को आकार देने में फिल्मों की भूमिका को स्वीकार करते हुए युवाओं की बढ़ती क्षमता और जागरूकता पर जोर दिया। उत्तराखंड में निहित कहानियों को विकसित करने, भारतीय लोककथाओं और सांस्कृतिक कथाओं को छोटे शहरों से मुख्यधारा के प्लेटफार्मों पर लाना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Badrinath: अनूठी परंपरा...स्त्री वेश में सखी बनकर माता लक्ष्मी को बदरी विशाल के सानिध्य में रखते हैं रावल
उन्होंने नई प्रतिभाओं को सक्षम करने, स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों का समर्थन करने और प्रमुख महानगरों से परे उत्पादन का विस्तार करके क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की भी बात कहीं। कहा, सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि प्रभाव, जिम्मेदारी और शक्ति है। एक ऐसा माध्यम जो समाज को शिक्षित, प्रेरित और बदल सकता है।