सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Agriculture Minister Ganesh Joshi took meeting of departmental officers regarding laxity in farmers plans

मंत्री ने अफसरों को फटकारा: अधिकारियों से बोले काबीना मंत्री गणेश जोशी-टाइम पास करना छोड़ दो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 23 Sep 2022 07:36 PM IST
सार

किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे देने की कार्ययोजना पर हुई बैठक में कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अफसरों को खूब फटकारा। उन्होंने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप आगामी वर्षों में किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे वितरित करने की योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

विज्ञापन
Agriculture Minister Ganesh Joshi took meeting of departmental officers regarding laxity in farmers plans
मंत्री गणेश जोशी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों की योजनाओं में ढिलाई को लेकर विभागीय अफसरों को जमकर फटकारा और बोले- टाइम पास करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी व मुख्य उद्यान अधिकारी दफ्तर में बैठकर फर्जी आंकड़े भेज रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

Trending Videos


 बृहस्पतिवार को सचिवालय में किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे देने की कार्ययोजना पर हुई बैठक में कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अफसरों को खूब फटकारा। उन्होंने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप आगामी वर्षों में किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे वितरित करने की योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें सभी जिलों के डीएचओ व सीएचओ वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह में दोबारा बैठक के निर्देश दिए। बैठक में सचिव कृषि डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डीएचओ और सीएचओ के कार्य से दिखे असंतुष्ट
बैठक में मंत्री डीएचओ और सीएचओ के काम से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास के कामों में लग जाएं। सभी डीएचओ और सीएचओ अपनी कार्य कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

ये भी पढ़ें...भगवान बद्रीश के द्वार हरदा: जीवन की एक बड़ी उलझन सुलझाने जा रहे हैं हरीश रावत, राहुल गांधी से जुड़ा है कदम

बीज नहीं दिए जाएंगे पौधे, राज्य में बनेगी सेब की पेटी
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को जो बीज दिया है, उसमें गड़बड़ी होती है। इस बार बीज की जगह किसानों को पौधे दिए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि तराई और पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से बागवानी विकास के लिए अलग-अलग नीति बनाई जाए। उधर, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त निर्देश दिए कि अगले साल से उत्तराखंड सेब की पैकिंग के लिए हिमाचल से एक भी पेटी नहीं मंगवाएगा। कॉटर्न बॉक्स बनाने के लिए कंपनी का चयन करें और राज्य में ही बनवाएं। इससे किसान आसानी से पेटी खरीद सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed