मंत्री ने अफसरों को फटकारा: अधिकारियों से बोले काबीना मंत्री गणेश जोशी-टाइम पास करना छोड़ दो
किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे देने की कार्ययोजना पर हुई बैठक में कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अफसरों को खूब फटकारा। उन्होंने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप आगामी वर्षों में किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे वितरित करने की योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
विस्तार
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों की योजनाओं में ढिलाई को लेकर विभागीय अफसरों को जमकर फटकारा और बोले- टाइम पास करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी व मुख्य उद्यान अधिकारी दफ्तर में बैठकर फर्जी आंकड़े भेज रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
बृहस्पतिवार को सचिवालय में किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे देने की कार्ययोजना पर हुई बैठक में कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अफसरों को खूब फटकारा। उन्होंने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप आगामी वर्षों में किसानों को उच्च प्रजाति के फलदार पौधे वितरित करने की योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
इसमें सभी जिलों के डीएचओ व सीएचओ वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह में दोबारा बैठक के निर्देश दिए। बैठक में सचिव कृषि डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डीएचओ और सीएचओ के कार्य से दिखे असंतुष्ट
बैठक में मंत्री डीएचओ और सीएचओ के काम से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास के कामों में लग जाएं। सभी डीएचओ और सीएचओ अपनी कार्य कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
ये भी पढ़ें...भगवान बद्रीश के द्वार हरदा: जीवन की एक बड़ी उलझन सुलझाने जा रहे हैं हरीश रावत, राहुल गांधी से जुड़ा है कदम
बीज नहीं दिए जाएंगे पौधे, राज्य में बनेगी सेब की पेटी
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को जो बीज दिया है, उसमें गड़बड़ी होती है। इस बार बीज की जगह किसानों को पौधे दिए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि तराई और पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से बागवानी विकास के लिए अलग-अलग नीति बनाई जाए। उधर, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त निर्देश दिए कि अगले साल से उत्तराखंड सेब की पैकिंग के लिए हिमाचल से एक भी पेटी नहीं मंगवाएगा। कॉटर्न बॉक्स बनाने के लिए कंपनी का चयन करें और राज्य में ही बनवाएं। इससे किसान आसानी से पेटी खरीद सकता है।