{"_id":"697620866598bdbb9e0db972","slug":"agrima-zoya-and-gayatri-won-the-triathlon-dehradun-news-c-5-drn1037-887227-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: ट्रायथलान में अग्रिमा, जोया और गायत्री ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: ट्रायथलान में अग्रिमा, जोया और गायत्री ने मारी बाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
- खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग में अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग की 156 बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया। अंडर-14 आयु वर्ग में ट्रायथलान-ए में अग्रिमा कुलाशरी ने प्रथम, आयती सेन ने द्वितीय व वैष्णवी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रायथलान-बी में जोया अली पहले, इंदिरा मेहता दूसरे व जानवी तीसरे स्थान पर रहीं। ट्रायथलान-सी में गायत्री शर्मा ने बाजी मारी। अवंतिका दूसरे व आराध्या पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, किड्स भाला फेंक में प्रिया राणा प्रथम, सिमरन द्वितीय व जिया तृतीय पर रही। उधर अंडर-16 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में प्रियेजा गोरिया प्रथम, वेदांशी चौहान द्वितीय व शताक्षी रौतेला तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर दौड़ में रितिका रावत ने पहला, मानसी तोमर ने दूसरा व वेदांशी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में आद्रिका मित्तल प्रथम, समायरा शर्मा द्वितीय, वरिंदा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में शैलजा ने पहला, संभवी लुतियांन ने दूसरा व अर्पिता पुंडीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक में शरण्या कौशिक प्रथम, भूमिका जलाल द्वितीय व अक्षिता भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में भूमिका जलाल ने पहला, राशि ने दूसरा, स्टैंजिन डोलकर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में विजेता बालिकाओं को बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा रनर व पदक विजेता मेजर शशि मेहता व विशिष्ट अतिथि एशियन गेम्स मेडलिस्ट ऐश्वर्या मिश्रा ने पदक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के सचिव केजेएस कलसी, अध्यक्ष संदीप शर्मा, डॉ. ललित भनोट, एमसी शाह, आरएस रावत, संतोष रावत, एमएस जोशी, सुबोध चौधरी, अविरल बेलवाल, भूमिका, विजय रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग में अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग की 156 बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया। अंडर-14 आयु वर्ग में ट्रायथलान-ए में अग्रिमा कुलाशरी ने प्रथम, आयती सेन ने द्वितीय व वैष्णवी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रायथलान-बी में जोया अली पहले, इंदिरा मेहता दूसरे व जानवी तीसरे स्थान पर रहीं। ट्रायथलान-सी में गायत्री शर्मा ने बाजी मारी। अवंतिका दूसरे व आराध्या पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, किड्स भाला फेंक में प्रिया राणा प्रथम, सिमरन द्वितीय व जिया तृतीय पर रही। उधर अंडर-16 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में प्रियेजा गोरिया प्रथम, वेदांशी चौहान द्वितीय व शताक्षी रौतेला तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर दौड़ में रितिका रावत ने पहला, मानसी तोमर ने दूसरा व वेदांशी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में आद्रिका मित्तल प्रथम, समायरा शर्मा द्वितीय, वरिंदा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में शैलजा ने पहला, संभवी लुतियांन ने दूसरा व अर्पिता पुंडीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक में शरण्या कौशिक प्रथम, भूमिका जलाल द्वितीय व अक्षिता भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में भूमिका जलाल ने पहला, राशि ने दूसरा, स्टैंजिन डोलकर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में विजेता बालिकाओं को बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा रनर व पदक विजेता मेजर शशि मेहता व विशिष्ट अतिथि एशियन गेम्स मेडलिस्ट ऐश्वर्या मिश्रा ने पदक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के सचिव केजेएस कलसी, अध्यक्ष संदीप शर्मा, डॉ. ललित भनोट, एमसी शाह, आरएस रावत, संतोष रावत, एमएस जोशी, सुबोध चौधरी, अविरल बेलवाल, भूमिका, विजय रावत आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X