सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Amar Ujala Samvad 2024 Dehradun Union State Minister ajay Tamta Told about Transportation in aadi kailash

Amar Ujala Samvad: टम्टा बोले-उत्तराखंड में पांचवे धाम के लिए भी बनी ऑलवेदर रोड, सफल हुआ सुगम पहुंच का प्रयास

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 05 Aug 2024 11:58 AM IST
सार

Amar Ujala Samvad 2024: अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में विकसित भारत सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने ट्रासंपोर्ट को लेकर अपनी बात रखी।

विज्ञापन
Amar Ujala Samvad 2024 Dehradun Union State Minister ajay Tamta Told about Transportation in aadi kailash
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज कुमाऊं के आदि कैलास तक रोड पहुंच गई है। ऑलवेदर रोड केवल चारधाम के लिए नहीं, बल्कि पांचवें धाम के लिए भी है, जो टनकपुर-पिथौरागढ़-धारचूला होते हुए लिपुलेख तक जाती है। आदि कैलास तक सड़क का निर्माण होने से पांचवें धाम तक पहुंच और सुलभ हो गई है।

Trending Videos


उपरोक्त बात अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में विकसित भारत सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कही। कहा, मुझसे वर्ष 2017 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि आपके यहां ऑलवेदर रोड बन रही है जो चारधाम के लिए मिलती है। उस समय मैंने गडकरी से कहा था, एक धाम छूट रहा है, वह पांचवां धाम आदि कैलास है।
विज्ञापन
विज्ञापन


टम्टा ने कहा, इंसान के विकास के लिए सड़क जरूरी है। सड़क पहुंचती है, तो वहां पर शिक्षक, डॉक्टर और अन्य लोग पहुंचते हैं। प्रदेश में अच्छी सड़कों की जरूरत है। लगभग हर ग्राम पंचायत को सड़क से जोड़ा गया है। अब गांवों तक रोड जाए, इसके लिए बजट की व्यवस्था की गई है। सीमा क्षेत्र में सड़क का काम हो रहा है। अंतिम गांव माणा, कुटी और उसके आगे जौलिकांग तक सड़क पहुंच दी गई है।

Amar Ujala Samvad: सीएम धामी ने बताया कैसे पर्यावरणीय संतुलन के साथ उत्तराखंड में होगा विकास, बताई प्राथमिकता


 

हिमाचल की तरह भूमि क्रय पर सख्त कानून जरूरी
टम्टा ने कहा, उत्तराखंड में अधिकांश लोगों के पास बहुत अधिक भूमि नहीं है। कहा, वर्ष 2007 में प्रदेश की तत्कालीन भुवनचंद खंडूड़ी सरकार में मंत्री होने के नाते बाहरी लोगों के जमीन खरीदने को लेकर चिंता जताई गई थी। उस समय बाहरी लोगों के लिए 250 वर्ग मीटर जमीन ही खरीदने का नियम बनाया गया। कहा, हिमाचल में आसानी से भूमि नहीं खरीद सकते, कृषि भूमि तो कतई नहीं खरीद सकते। उन्होंने हिमाचल के किन्नौर का हवाला देते हुए कहा, कोई बाहरी अगर वहां की युवती से शादी भी कर लेता है तो भी जमीन नहीं खरीद सकता है। कहा, हमें भी ऐसा ही सख्त कानून लाना होगा, वरना प्रदेश का बहुत नुकसान होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed