{"_id":"691f534483ee02b7c7089725","slug":"uttarakhand-weather-dry-cold-is-troubling-due-to-lack-of-rain-know-what-the-weather-will-be-like-for-the-nex-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: बारिश न होने से सता रही सूखी ठंड; अगले एक हफ्ते जानिए कैसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: बारिश न होने से सता रही सूखी ठंड; अगले एक हफ्ते जानिए कैसा रहेगा मौसम
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:00 AM IST
सार
Uttarakhand Weather Update: पोस्ट मानसून की बारिश न होने की वजह से दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है। बारिश के बाद ही सूखी ठंड से राहत मिल सकती है।
विज्ञापन
उत्तराखंड में मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में बारिश न होने की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले कुछ समय तक प्रदेश भर में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। पोस्ट मानसून की बारिश न होने की वजह से दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम ठंड बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है।
Trending Videos
अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते दिन के समय ठंड का एहसास होने लगा है, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते ठंड हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 26 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा बारिश की बात करें तो अकेले दून में नवंबर के महीने औसतन 9.5 एमएम बारिश होती है। लेकिन अभी तक यह आंकड़ा शून्य है। ऐसे ही प्रदेश भर में 4.4 एमएम बारिश होती है और वह भी शून्य है।
ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के बाद ही सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। उधर बृहस्पतिवार के मौसम की बात करें तो दिन में देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा।