सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Haridwar News 25 women groups are preparing to set up cloud kitchens on the lines of Zomato and Swiggy

Haridwar: महिला समूहों के क्लाउड किचन से घर पहुंचेंगे स्वादिष्ट व्यंजन, जोमैटो और स्वीगी की तर्ज पर करेंगे काम

बसंत कुमार, संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 21 Nov 2025 11:26 AM IST
सार

महिला समूहों को जोमैटो और स्वीगी की तर्ज पर बनाने की तैयारी है। देशी-विदेशी व्यंजनों समेत मंडुआ की रोटी व झंगोरे की खीर का भी लोग स्वाद ले सकेंग।

विज्ञापन
Haridwar News 25 women groups are preparing to set up cloud kitchens on the lines of Zomato and Swiggy
खाना - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अब महिला स्वयं सहायता समूहों के क्लाउड किचन से मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजन घर पहुंचेंगे विकास विभाग की ओर से जोमैटो व स्वीगि की तर्ज पर 25 क्लाउड किचन बनाने की तैयारी की जा रही है। इनसे देशी-विदेशी व्यंजनों समेत उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन जैसे मंडुआ की रोटी और झंगोरे की खीर का स्वाद भी लोग ले सकेंगे।

Trending Videos

विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि, महिलाएं स्वावलंबी बन सकें।इस क्रम में अब महिलाओं को क्लाउड किचन से स्वरोजगार देने की योजना विभाग की ओर से बनाई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


चयन करने की प्रक्रिया शुरू 
इसमें जनपद में 25 क्लाउड किचन पहले चरण में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। ये क्लाउड किचन जोमैटो और स्वीगि की तरह कार्य करेंगे, लेकिन, इनमें खाने-पीने की चीजें महिला स्वयं सहायता की सदस्यों की ओर से तैयार की जाएंगी। क्लाउड किचन बनाने के लिए महिलाओं स्वयं सहायता समूहों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

क्लाउड किचन चलाने वाली महिलाओं को चयन कर जल्द ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे महिलाएं क्लाउड किचन में गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट व्यंयन स्वच्छता के साथ परोस सकें। क्लाउड किचन चलाने वाली महिलाओं को विभाग की ओर से सरकारी मदद और सस्ती दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि, महिलाएं कलाउड किचन का बेहतर ढंग से संचालन कर सकें।

होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन होगी बुकिंग

होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन बुकिंग होगी। इसके लिए क्लाउड किचन के लिए बेवसाइट, एप और पोर्टल आदि तैयार किए जाएंगे। जिनमें भोजन, नाश्ता के अलावा अपनी पसंद की खाने-पीने की चीजों को ग्राहक होम डिलीवरी अपने नजदीकी क्लाउड किचन से मंगवा सकेंगे। क्लाउड किचन चलाने वाली महिलाओं की ओर से होम डिलीवरी की सुविधा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

महिला परिवार के पुरुषों को भी मिलेगा स्वरोजगार

- क्लाउड किचन में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को तो स्वरोजगार मिलेगा ही, साथ ही महिलाओं के परिवार के पुरुषों को भी रोजगार मिल सकेगा। इन्हें क्लाउड किचन में तैयार चीजों को होम डिलीवरी करने के लिए रखा जाएगा। जिसमें महिला सदस्य अपने बेटों, पतियों और परिजनों को होम डिलीवरी ब्वॉय के रूप में रख सकेंगी। इससे इन्हें भी क्लाउड किचन से रोजगार मिल सकेगा।

ये भी पढे़ं...Dehradun: फिर खराब हुई दून की हवा, पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक, मौसम वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की वजह

जनपद हरिद्वार में क्लाउड किचन के लिए बहुत संभावनाएं हैं, क्योंकि, हरिद्वार शहर एक विश्वव्यापी धर्मनगरी है। जिसमें विश्वभर के लोग आते हैं। इसके अलावा सिडकुल के साथ भी भगवानपुर, बहादराबाद, रुड़की आदि में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। जिनके पास भोजन बनाने के लिए समय नहीं है, इसलिए, क्लाउड किचन संचालति होने से महिलाओं को स्वरोजगार और लोगों को अपनी पसंद का अच्छा खाना भी मिल सकता है। योजना को जल्द धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।  -डाॅ. ललित नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed