{"_id":"691f39fd29627143cb0978af","slug":"uttarakhand-good-news-for-forest-and-sub-forest-officer-uniform-allowance-doubled-orders-issued-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: वन और उप वन क्षेत्राधिकारियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता हुआ दोगुना, आदेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: वन और उप वन क्षेत्राधिकारियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता हुआ दोगुना, आदेश जारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:27 PM IST
सार
वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह वर्दी सिलकर दी जाएगी, जो हर तीन साल में एक बार मिलेगी जबकि उप वन क्षेत्राधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी को वर्दी धुलाई भत्ता 45 रुपये महीने के स्थान पर तीन सौ रुपया दिया जाएगा।
विज्ञापन
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने प्रदेश के वन क्षेत्राधिकारियों एवं उप वन क्षेत्राधिकारियों के वर्दी भत्ते को 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
Trending Videos
प्रमुख सचिव के आदेश में कहा गया है कि वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह वर्दी सिलकर दी जाएगी, जो हर तीन साल में एक बार मिलेगी जबकि उप वन क्षेत्राधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी को वर्दी धुलाई भत्ता 45 रुपये महीने के स्थान पर तीन सौ रुपया दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को वर्दी धुलाई भत्ते की दरें 30 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये मासिक की गई है। वन क्षेत्राधिकारी, उप वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए विषम परिस्थितियों में काम करते हैं।
Srinagar: कोटी गांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला, 100 मीटर तक घसीटता ले गया, शोर मचाने पर भागा
वन क्षेत्रों में काम करने पर जंगली जानवर, वनाग्नि, प्राकृतिक आपदा, भारी बारिश, बर्फबारी, भूस्खलन से जोखिम के साथ ही उन्हें वन तस्करों से जान-माल का खतरा बना रहता है। कार्मिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए वर्दी धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।