{"_id":"691f437e3bce1964c20e9fc3","slug":"if-leaders-spend-a-week-with-booth-workers-the-party-will-become-more-active-harish-dehradun-news-c-5-drn1043-839194-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेता एक हफ्ता बूथ कार्यकर्ताओं संग\n बिताएं तो पार्टी होगी सक्रिय : हरीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेता एक हफ्ता बूथ कार्यकर्ताओं संग बिताएं तो पार्टी होगी सक्रिय : हरीश
विज्ञापन
विज्ञापन
- पूर्व सीएम बोले- पार्टी एजेंट का दायित्व भी देगी तो उसे संभालने को तैयार
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एक-एक सप्ताह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बिताएं तो प्रदेश में आधे से अधिक बूथों पर पार्टी सक्रिय व मजबूत हो जाएगी।
हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस ने मुझे सब कुछ दिया है। चुनौतीपूर्ण समय में मेरा फर्ज बनता है कि मैं पार्टी को ग्रास रूट स्तर पर मजबूत करने के लिए अपनी सेवाएं दूं। मैं अपने प्रशंसकों और समीक्षकों दोनों से कहना चाहता हूं कि पार्टी के अंदर केंद्रीय स्तर पर सबसे बड़े पद पर मेरे साथ प्रीतम सिंह विराजमान हैं। अभी करन माहरा ने भी इसमें प्रवेश किया है। जबकि अब मैं स्वास्थ्य और साधन दोनों दृष्टिकोणों से इतने उच्च स्तर पर अपने दायित्व के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। यह तथ्य मैं पार्टी के प्रबंधन तंत्र को भी बता चुका हूं। मैंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से भी आग्रह किया मुझे धर्मपुर, डोईवाला या रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी किसी एक बूथ को संभालने का दायित्व सौंप दें। यदि पार्टी मुझे एजेंट बनाने लायक समझें तो मैं उसे भी संभालने के लिए तैयार हूं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एक-एक सप्ताह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बिताएं तो प्रदेश में आधे से अधिक बूथों पर पार्टी सक्रिय व मजबूत हो जाएगी।
हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस ने मुझे सब कुछ दिया है। चुनौतीपूर्ण समय में मेरा फर्ज बनता है कि मैं पार्टी को ग्रास रूट स्तर पर मजबूत करने के लिए अपनी सेवाएं दूं। मैं अपने प्रशंसकों और समीक्षकों दोनों से कहना चाहता हूं कि पार्टी के अंदर केंद्रीय स्तर पर सबसे बड़े पद पर मेरे साथ प्रीतम सिंह विराजमान हैं। अभी करन माहरा ने भी इसमें प्रवेश किया है। जबकि अब मैं स्वास्थ्य और साधन दोनों दृष्टिकोणों से इतने उच्च स्तर पर अपने दायित्व के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। यह तथ्य मैं पार्टी के प्रबंधन तंत्र को भी बता चुका हूं। मैंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से भी आग्रह किया मुझे धर्मपुर, डोईवाला या रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी किसी एक बूथ को संभालने का दायित्व सौंप दें। यदि पार्टी मुझे एजेंट बनाने लायक समझें तो मैं उसे भी संभालने के लिए तैयार हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन