{"_id":"69203438203ef8783c004aad","slug":"bangladeshi-man-arrested-for-using-fake-identity-card-wife-also-detained-dehradun-news-uttarakhand-police-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: फर्जी पहचान पत्र बनाकर रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी को भी लिया गया हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: फर्जी पहचान पत्र बनाकर रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी को भी लिया गया हिरासत में
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:24 PM IST
सार
ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी की साथ पत्नी बनकर रह रही त्यूनी की महिला को भी हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन
गिरफ्तार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फर्जी नाम पता, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य पहचान पत्रों को बनाकर दून में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पत्नी त्यूनी निवासी महिला को भी हिरासत में लिया है।
Trending Videos
ये भी पढे़ं...Mussoorie: पर्यटकों के लिए काम की खबर, मालरोड बैरियर में प्रवेश के लिए जल्द मिलेगी फास्ट टैग की सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिक त्यूनी निवासी महिला के सम्पर्क में आया था। पूर्व में महिला से मिलने तीन बार टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। वर्ष 2022 में अभियुक्त व अभियुक्ता अवैध तरीके से बार्डर क्रास करके बांग्लादेश गए थे। 2022 में ही अवैध तरीके से दोबारा बांग्लादेश से बार्डर क्रास कर वापस भारत आए।