{"_id":"691582d62a9b4eb7b4073cfd","slug":"antf-conduct-operation-in-dehradun-under-drug-free-devbhoomi-mission-two-arrested-with-heroin-worth-rs-36-lakh-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: नशे के सौदागरों पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 36 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: नशे के सौदागरों पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 36 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:45 PM IST
सार
उत्तराखंड पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रदेशभर में नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान यह कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
देहरादून में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। एएनटीएफ और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लगभग 123 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है।
Trending Videos
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025”के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर एएनटीएफ द्वारा प्रदेशभर में नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त टीम ने 12 नवंबर की रात को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से दो अभियुक्तों अब्बास 35 वर्ष और मोहम्मद सावेज (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली रवाना, नई जिम्मेदारी मिलने पर लेकर हरक सिंह का बयान आया सामने
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे हेरोइन बरेली के जाकिर नाम के व्यक्ति से लाए थे और इसे देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में, खासकर कॉलेज विद्यार्थियों और अन्य लोगों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था। एएनटीएफ ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।