{"_id":"695d31647f8481f2b503ab6c","slug":"attempt-to-cheat-in-the-name-of-college-admission-dehradun-news-c-5-drn1037-873114-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: सेंट जॉर्ज कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: सेंट जॉर्ज कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
- साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
- कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी तहरीर, कहा- पहले भी हुई हैं ठगी की कोशिशें
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने मसूरी के प्रसिद्ध सेंट जॉर्ज कॉलेज को निशाना बनाया है। कॉलेज में एडमिशन कंफर्म कराने का झांसा देकर अभिभावकों से मोटी रकम मांगी गई है। शिकायत मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है, जिस पर मंगलवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन एस. की शिकायत के अनुसार, विद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र-2026 के लिए बीती पांच दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद कई अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर बताया है कि उन्हें अज्ञात नंबरों से मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज में उनके बच्चों का एडमिशन कंफर्म कराने के बदले मोटी रकम की मांग की जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में एक मोबाइल नंबर का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। ठग खुद को स्कूल प्रशासन से जुड़ा बताकर अभिभावकों को झांसे में ले रहे थे। कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी अलग-अलग मौकों पर अभिभावकों से इसी तरह ठगी की कोशिश की गई है। ठगी के ऐसे तरीकों से न केवल अभिभावकों में डर का माहौल है, बल्कि संस्थान की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंच रहा है। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है।
Trending Videos
- कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी तहरीर, कहा- पहले भी हुई हैं ठगी की कोशिशें
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने मसूरी के प्रसिद्ध सेंट जॉर्ज कॉलेज को निशाना बनाया है। कॉलेज में एडमिशन कंफर्म कराने का झांसा देकर अभिभावकों से मोटी रकम मांगी गई है। शिकायत मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है, जिस पर मंगलवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन एस. की शिकायत के अनुसार, विद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र-2026 के लिए बीती पांच दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद कई अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर बताया है कि उन्हें अज्ञात नंबरों से मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज में उनके बच्चों का एडमिशन कंफर्म कराने के बदले मोटी रकम की मांग की जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में एक मोबाइल नंबर का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। ठग खुद को स्कूल प्रशासन से जुड़ा बताकर अभिभावकों को झांसे में ले रहे थे। कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी अलग-अलग मौकों पर अभिभावकों से इसी तरह ठगी की कोशिश की गई है। ठगी के ऐसे तरीकों से न केवल अभिभावकों में डर का माहौल है, बल्कि संस्थान की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंच रहा है। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन